मरीजों को निजी अस्पताल शिफ्ट कराने दलाल सक्रिय, शुरू की गई…- भारत संपर्क
मरीजों को निजी अस्पताल शिफ्ट कराने दलाल सक्रिय, शुरू की गई निगरानी, अस्पताल प्रबंधन ने सेकंड एंट्री गेट पर ताला लगवाकर किया बंद
कोरबा। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचने और भर्ती मरीजों को निजी अस्पताल शिफ्ट कराने परिसर में दलाल सक्रिय रहते थे। जो मरीज और उनके परिजन से संपर्क कर उन्हें बेहतर इलाज मिलने की बात कहते हुए बरगलाकर निजी अस्पताल ले जाते थे। अस्पताल प्रबंधन ने रोक लगाने परिसर में सुरक्षा कर्मियों को मुस्तैद किया। सीएमएचओ ऑफिस की ओर वाले गेट में पार्किंग स्टाफ ने भी निगरानी शुरू कर दी थी। दूसरी ओर दलाल मौका पाकर कॉलेज की ओर स्थित सेकंड एंट्री गेट से घुसकर ट्रामा सेंटर की बिल्डिंग में भर्ती मरीजों को एंबुलेंस में निजी अस्पताल शिफ्ट कराने लगे थे। इसकी जानकारी होते अस्पताल प्रबंधन ने सेकंड एंट्री गेट पर ताला लगवाकर उसे पूरी तरह बंद करा दिया। हालांकि पैदल आवाजाही करने वाले मरीज के परिजन के लिए साइड गेट खुला रखा है।