जीजा और भांजा ने मिलकर की पिटाई- भारत संपर्क
जीजा और भांजा ने मिलकर की पिटाई
कोरबा। बांकीमोंगरा क्षेत्र के ग्राम ढबढब में जमीन विवाद को लेकर जीजा और भांजा ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी। घटना में गांव में रहने वाले संतोष कुमार को चोटें आई है। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि संतोष बारिश होने पर एक दुकान के पास रूका हुआ था। इस बीच संतोष का जीजा सोहित राम और भांजा राकेश कुमार ने मिलकर जमीन को लेकर विवाद शुरू किया। विवाद बढ़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी।