‘जीजा मेरे बिना नहीं रह सकते…’, साली ने दिया ऐसा जवाब, दीदी ने खुद सौंप दिया पति,…

0
‘जीजा मेरे बिना नहीं रह सकते…’, साली ने दिया ऐसा जवाब, दीदी ने खुद सौंप दिया पति,…
'जीजा मेरे बिना नहीं रह सकते...', साली ने दिया ऐसा जवाब, दीदी ने खुद सौंप दिया पति, बोली- जा जी ले अपनी जिंदगी

प्रतीकात्मक तस्वीर.

साली को हमेशा ही जीजा की आधी घर वाली कहा जाता है. यह रिश्ता नोंक-झोंक, हंसी-मजाक और मान-सम्मान वाला होता है, लेकिन कई लोग इस रिश्ते को शर्मसार कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ते. ऐसा ही देखने को मिला उत्तर प्रदेश के रामपुर में. यहां एक साली का अपने ही जीजा के साथ अफेयर चल रहा था. दीदी को जब इसकी भनक लगी तो खूब हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. फिर उसने खुद छोटी बहन का हाथ अपने पति के हाथ में थमाया और खुद मायके लौट गई.

बेटी मायके पहुंची तो परिजनों ने इसका कारण पूछा. जब उन्हें असलियत पता चली तो वो थाने पहुंच गए. देर रात तक दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास जारी रहा. मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, मुरसैना चौकी क्षेत्र के एक युवक की शादी एक साल पहले खौद चौकी क्षेत्र की एक युवती के साथ हुई थी.

शादी के कुछ दिन बाद युवक का अफेयर अपनी साली से शुरू हो गया. धीरे-धीरे जीजा साली का प्यार परवान चढ़ने लगा, लेकिन परिजनों को इसकी जरा सी भी भनक नहीं लगी. लेकिन कहते हैं न कि इश्क और मुश्क कभी छिपाए नहीं छिपता. दो दिन पहले पत्नी ने छोटी बहन को अपने पति के साथ संदिग्ध हालात में देखा तो उसके होश उड़ गए.

‘जीजा मेरे बगैर नहीं रह सकते’

पत्नी ने छोटी बहन से इसे लेकर पूछा तो उसने बताया- मैं जीजा से बहुत प्यार करती हूं. जीजा भी मेरे बगैर नहीं रह सकते. जीजा साली के प्रेम प्रसंग की बात सुन पत्नी का पारा चढ़ गया. कुछ देर के अंदर ही घर में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. फिर छोटी बहन का हाथ पकड़ पत्नी पति के पास पहुंच गई. पति के हाथ में बहन का हाथ देकर बोली- जा जी ले अपनी जिंदगी. फिर पत्नी अपने मायके लौट आई.

जीजा के घर पर दी दबिश

मायके वालों को पत्नी ने पूरा माजरा बताया तो उनके होश उड़ गए. चौकी पहुंचे मायके वालों ने पूरा माजरा पुलिस को बताया तो पुलिस भी दंग रह गई. जीजा की तलाश में पुलिस ने गांव जाकर दबिश दी तो आरोपी पूरे परिवार के साथ पहले ही गायब हो गया था. जबकि घर पर मौजूद साली पुलिस से बोली मैं बालिग हूं और अपना फैसला स्वयं ले सकती हूं. जीजा से मोहब्बत करती हूं और जीजा के बिना एक पल भी नहीं रह सकती.

लोग कर रहे इसकी चर्चा

फिलहाल जीजा साली के प्रेम का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. बाद में महिला के पति के परिजन भी चौकी पहुंच गए. थाना अध्यक्ष कर्म सिंह पाल ने बताया जीजा साली के प्रेम प्रसंग का मामला प्रकाश में आया है. दोनों पक्ष समझौते के बाद मामले को सुलझाने में लगे हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kseniya Alexandrova Death: पति के साथ कार में सफर कर रही थी 30 साल की मॉडल,… – भारत संपर्क| लड़कियों को मिलता था नेता और बिजनेसमैन को फंसाने का ठेका! पैसों के लिए लगात… – भारत संपर्क| बिहार: सेल्फी के चस्के ने ली जान… पानी भरे गड्ढे में उतरे, फिर खींचने लगे…| कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ द्वारा श्रीराधाकृष्ण…- भारत संपर्क| चाकू बाजी में घायल छात्र की इलाज के दौरान हो गई मौत — भारत संपर्क