सीधी: रात के अंधेरे में देवर ने खोद दी भाभी की कब्र… पकड़े जाने पर कही ये… – भारत संपर्क
सांकेतिक तस्वीर
मध्य प्रदेश के सीधी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक देवर ने अपनी भाभी की मौत के 39 दिन बाद उसकी कब्र खोद दी. जब देवर से इसकी वजह पूछी गई, तो उसने कहा कि उसने अपने अल्लाह की फरमान यानी आदेश पर ऐसा किया गया है. अब मृतका के पति ने भाई के खिलाफ केस दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि भाई ने उनकी पत्नी का अपमान किया है.
दरअसल ये घटना सिटी कोतवाली के थनहवा टोला की है, जहां 39 दिन पहले अमानत खान नाम के व्यक्ति की पत्नी की किसी सामान्य बीमारी की वजह से मौत हो गई थी. मौत के बाद उन्हें मुस्लिम रीति रिवाज के साथ दफना दिया गया था. अब उन्हीं के छोटे भाई और मृतका के देवर ने भाभी की कब्र खोद दी. इसके बाद पति ने कोतवाली पुलिस में केस दर्ज कराया और अपने भाई पर आरोप लगाया कि उसने तंत्र-मंत्र के लिए ऐसा किया है.
अल्लाह के आदेश पर किया
भाई के कब्र खोदने की शिकायत करने पर पुलिस ने छोटे भाई अरमान खान को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू की. पूछताछ में अरमान ने बताया कि उसने किसी तंत्र-मंत्र के चक्कर में ऐसा नहीं किया. उसका इन सब कामों में से कोई नाता नहीं है. उसने अल्लाह के आदेश पर सोमवार सुबह ऐसा किया. इसके साथ ही उसने ये भी बताया कि भाभी उसके सपने में आई थी.
लोगों में फैल गई सनसनी
कब्र खोदे जाने की जानकारी होते ही लोगों में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि आरोपी ने रात के अंधेरे में कब्र खोदी और सुबह होने के बाद वह फरार हो गया. हालांकि पकड़े जाने के बाद उसने खुद अपना जुर्म कबूल किया. अंधविश्वास के ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं, जब लोग तंत्र-मंत्र के लिए इस तरह की वारदातों को अंजाम देते हैं.