BSBE 12th Result 2024: किसी के पिता बेचते हैं सब्जी, तो किसी ने बिना कोचिंग…

0
BSBE 12th Result 2024: किसी के पिता बेचते हैं सब्जी, तो किसी ने बिना कोचिंग…
BSBE 12th Result 2024: किसी के पिता बेचते हैं सब्जी, तो किसी ने बिना कोचिंग किया टाॅप, पढ़ें संघर्ष की कहानी

बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा में मृत्युंजय कुमार साइंस टॉपर बने.Image Credit source: सांकेतिक तस्वीर

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं परीक्षा के साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम का एक साथ रिजल्ट घोषित कर दिया है. साइंस स्ट्रीम में 481 अंक हासिल करके मृत्युंजय कुमार साइंस टॉपर बने हैं. वहीं, सिमरन गुप्ता और वरुण कुमार दूसरी रैंक पर हैं. इसके अलावा तीसरी रैंक हासिल करने वाले प्रिंस कुमार भी काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. आइए जानते हैं इनके संघर्ष की कहानी.

गोपालगंज के बरौली हाइस्कूल के छात्र और नवादा गांव निवासी प्रिंस कुमार ने साइंस स्ट्रीम में पूरे बिहार में तीसरी रैंक हासिल की है. उनके 476 अंक आए हैं, जो 95.20 प्रतिशत के बराबर है. प्रिंस के भाई लव कुमार ने भी बोर्ड परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में 450 अंक हासिल किए हैं.

यह भी पढ़ें- BSEB Bihar Board 12th Results 2024: यहां रोल नंबर डालकर देखें बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

सब्जी बेचने वाले का बेटा बना टाॅपर

प्रिंस कुमार एक गरीब परिवार से आते हैं. उनके पिता बाला साहा नवादा बाजार में सब्जी बेचते हैं. सुविधाओं के अभाव में उनकी पढ़ाई हुई. इस सब के बावजूद वो बिहार के टाॅपर बने हैं. सब्जी बेचने वाले के बेटे प्रिंस कुमार ने सफलता की मिसाल पेश की है. प्रिंस ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल टीचर्स को दिया है. लिस्ट में भले ही प्रिंस कुमार का नाम चौथे स्थान पर है, लेकिन उनकी रैंक तीसरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि सिमरन गुप्ता और वरुण कुमार दोनों 477 अंक के साथ दूसरी रैंक पर हैं.

घर पर रहकर की पढ़ाई, बनी पूरी राज्य में टाॅपर

दूसरी रैंक हासिल करने वाली सिमरन गुप्ता की कहानी भी प्रेरणादायक है. सिमरन दरियापुर के यमुनाचारी हाई स्कूल कम इंटर काॅलेज की छात्र है. वो एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती है और उसके पिता धर्मेंद्र कुमार दरियापुर बाजार पर आभूषण की छोटी सा दुकान चलाते हैं. सिमरन के पिता पढ़ाई के लिए उसे बाहर भेजना चाहते थे, लेकिन सिमरन ने घर पर रहकर ही पढ़ाई की. वो अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल टीचर्स को देती है. उसने कहा कि अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने शिक्षा विभाग में जो सुधार किए हैं, ये उसका नतीजा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजीपुर: झुग्गी में सो रह था परिवार, आधी रात को ट्रेलर ने रौंदा… तीन बच्च… – भारत संपर्क| बिहार: बालू तस्कर का पीछा करते-करते पलट गई पुलिस की जीप, 6 कांस्टेबल जख्मी| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय…- भारत संपर्क| क्या CID में खत्म होगा ACP प्रद्युमन का सफर? खुद शिवाजी साटम ने बता दी सच्चाई – भारत संपर्क