BSEB 10th Results 2025: बिहार बोर्ड ने बताया कब जारी होंगे 10वीं के रिजल्ट,…


29 मार्च को आएगा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बिहार बोर्ड (BSEB) ने 10वीं के रिजल्ट्स जारी करने के लिए डेट और टाइम घोषित किया है. बीएसईबी के अनुसार 10वीं का रिजल्ट आज यानी 29 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा. छात्रों को रिजल्ट्स चेक करने के लिए बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट
और पर जाना होगा जहां उन्हें रोल नंबर और रोल कोड जैसी जानकारी डालने के बाद मार्क्स शीट देखने को मिल जाएगी.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक सूचना जारी करके डेट और टाइम की जानकारी दी है. नोटिफिकेशन के अनुसार बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया है कि बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार रिजल्ट्स को जारी करेंगे. रिजल्ट्स के साथ-साथ मैरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी.
मार्च के आखिर में रिजल्ट
इससे पहले भी बिहार बोर्ड की ओर से 10वीं का रिजल्ट मार्च के आखिर में जारी किया गया था इसलिए इस बार भी अशंका थी कि बोर्ड जल्द ही नतीजे घोषित करेगा. इसी बीच बोर्ड ने डेट और टाइम जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में एकेडमिक ईयर 2024-25 के दौरान करीब 15.85 लाख छात्र बैठे थे. इनमें 8,18,122 लड़कियां और 7,67,746 लड़के शामिल रहे हैं. बीएसईबी इन एग्जाम्स को दो शिफ्ट्स में डिवाइड किया था जो कि सुबह 9.30 से और दूसरी 12.45 से शुरू होती थी.
25 को आया था 12वीं का रिजल्ट
बिहार बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाएं पूरे राज्य के कुल 1677 सेंटर्स पर आयोजित करवाए थे. 2024 के रिजल्ट्स की बात करें तो बीएसईबी ने 31 मार्च को नतीजे जारी किए थे. पिछले कुछ सालों से बोर्ड मार्च के आखिरी हफ्ते में ही रिजल्ट जारी कर रहा है. बता दें कि 25 मार्च को बीएसईबी की ओर से 12वीं के नतीजे घोषित किए गए थे. इन नतीजों में पास प्रतिशत की बात करें तो पिछली साल की तुलना में यह थोड़ा कम रहा है, 10वीं के नतीजों में पास प्रतिशत क्या रहता है यह 29 मार्च की दोपहर को पता चल जाएगा.
पिछले 5 सालों में कब-कब आए हैं बीएसईबी 10वीं के रिजल्ट्स
2020- 26 मई
2021- 5 अप्रैल
2022- 31 मार्च
2023- 31 मार्च
2024- 31 मार्च