BSEB 12th Result 2025: जल्द आने वाला है 10वीं का रिजल्ट, जानें कैसे कर सकेंगे…

0
BSEB 12th Result 2025: जल्द आने वाला है 10वीं का रिजल्ट, जानें कैसे कर सकेंगे…
BSEB 12th Result 2025: जल्द आने वाला है 10वीं का रिजल्ट, जानें कैसे कर सकेंगे चेक

सांकेतिक तस्वीरImage Credit source: getty images

बिहार बोर्ड यानी बीएसईबी की ओर से 12वीं के रिजल्ट्स घोषित किए जा चुके हैं, इसके बाद से ही छात्र 10वीं के रिजल्ट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक जल्द ही बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट्स भी जारी कर सकता है. हालांकि फाइनल डेट और टाइम बीएसईबी के एक्स अकाउंट पर शेयर की जाएगी. इससे पहले 12वीं के रिजल्ट्स के लिए भी बीएसईबी ने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करके अधिसूचना दी थी. BSEB 10th रिजल्ट चेक करने के लिए आप बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा बोर्ड और भी वेबसाइट उपलब्ध करवा सकता है जहां पर नतीजे घोषित किए जाएंगे.

संभावना है कि 10वीं का रिजल्ट मार्च के आखिरी दिनों में जारी किया जा सकता है, हालांकि संभावनाएं यह भी हैं कि अप्रैल के पहले हफ्ते में भी बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट जारी किया जा सकता है. राज्य में 10वीं की परीक्षाएं 1677 सेंटर्स पर करवाया गया था. इन एग्जाम्स में 15.85 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. इन सभी में 8,18,122 लड़कियां शामिल थीं वहीं 7,67,746 लड़के शामिल हुए थे. बीएसईबी ने इन एग्जाम्स को दो शिफ्ट में करवाया था. जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से और दूसरी 12.45 से शुरू होती थी.

बीएसईबी 10वीं के रिजल्ट 2024 में 31 मार्च को ही जारी कर दिए गए थे. पिछले साल एग्जाम 15 से 23 फरवरी के बीच करवाए गए थे. ओवरऑल पास प्रतिशत पिछले साल 82.21 प्रतिशत तक गया था. बता दें कि 12वीं के रिजल्ट्स को देखें तो उनमें इस साल हल्की सी गिरावट देखने को मिली है. 2024 में 12वीं के रिजल्ट का पास प्रतिशत 87.21 प्रतिशत था जो कि 2025 में 86.5 प्रतिशत तक चला गया.

पिछले 5 सालों में कब-कब आए हैं बीएसईबी 10वीं के रिजल्ट्स

2020- 26 मई
2021- 5 अप्रैल
2022- 31 मार्च
2023- 31 मार्च
2024- 31 मार्च

कैसे करें चेक

रिजल्ट जारी होने के बाद जिन छात्रों को अपना 10वीं का रिजल्ट चेक करना है वह बिहार बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे. छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर, रोल कोड जैसी जरूरी जानकारियां भरनी होंगी. जरूरी जानकारी के साथ आपके स्कोर कार्ड पर आपना नाम, रोल नंबर सब्जेक्ट्स और उनमें मिले नंबर भी अंकित होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किस बात का घमंड है इसे… रियान पराग ने मैच जीतने के बाद किया ऐसा काम, जमकर… – भारत संपर्क| रजत जयंती महोत्सव, देवी भागवत कथा प्रारंभ, कलश यात्रा का…- भारत संपर्क| ईद पर महबूबा मुफ्ती ने फिलिस्तीन के लिए मांगी दुआ, बोलीं- भारत में भी मुसलम… – भारत संपर्क| बिहार: मुर्गे को डंडा मारा… एक अफवाह से दरभंगा में कैसे मचा बवाल?…| *big breaking jashpur:- उफ्फ कोई मां इतनी क्रूर भी हो सकती कि शर्म भी…- भारत संपर्क