BSNL Broadband Plans: बीएसएनएल देगा 1 महीने की मुफ्त ब्रॉडबैंड सर्विस, Jio… – भारत संपर्क

0
BSNL Broadband Plans: बीएसएनएल देगा 1 महीने की मुफ्त ब्रॉडबैंड सर्विस, Jio… – भारत संपर्क
BSNL Broadband Plans: बीएसएनएल देगा 1 महीने की मुफ्त ब्रॉडबैंड सर्विस, Jio-Airtel की बढ़ गई टेंशन!

Bsnl Broadband Plans देंगे Airtel और Jio को टक्करImage Credit source: Freepik/File Photo

आप भी घर पर नया ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगवाना चाहते हैं तो पहले आप लोगों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आखिर कौन सी कंपनी कम कीमत में सबसे बढ़िया प्लान ऑफर करती है? मार्केट में Jio Fibre और Airtel Xstream Broadband Plans काफी पॉपुलर हैं, लेकिन BSNL ने भी अब इन दोनों ही कंपनियों को कांटे की टक्कर देने के लिए कमर कस ली है.

लोगों को लुभाने के लिए कंपनियां बढ़िया ऑफर्स लेकर आती हैं, बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड सर्विस BSNL Bharat Fibre की तरफ से भी लोगों के लिए एक बढ़िया ऑफर शुरू किया गया है जो रिलायंस जियो और एयरटेल दोनों ही कंपनियों की टेंशन को बढ़ा सकता है. क्या है ये ऑफर और किस तरह से आप लोग इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं? आइए जानते हैं.

ये भी पढ़ें

BSNL के ऑफिशियल X (ट्विटर) अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया है जिससे इस बात का पता चला है कि कंपनी भारत फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर 1 महीने की फ्री सर्विस ऑफर कर रही है. इसके अलावा 499 रुपये वाले प्लान को शुरुआती 3 महीनों के लिए 399 रुपये में ऑफर कर रही है, तीन महीने बाद प्लान के लिए 499 रुपये चुकाने होंगे.

इसका मतलब यह है कि तीन महीने में 300 रुपये की बचत का मौका और 1 महीने की फ्री सर्विस भी, ये डील काफी फायदेमंद है. इसके अलावा 3300GB डेटा तक यूजर्स को 60Mbps स्पीड मिलेगी, लेकिन 3300 जीबी डेटा की खपत करने के बाद स्पीड कम होकर 4Mbps कर दी जाएगी. ध्यान दें कि ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत में अलग से 18 फीसदी जीएसटी भी चार्ज किया जाता है.

BSNL 499 Plan Details

499 रुपये वाले इस प्लान में कंपनी की तरफ से यूजर्स को 60Mbps स्पीड के साथ 3300 जीबी डेटा, अनलिमिटेड डेटा डाउनलोड, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग का फायदा मिलेगा.

JioFibre 399 Plan Details

रिलायंस जियो के इस प्लान में 30Mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड हाई स्पीड डेटा, फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग, 30 दिनों की वैलिडिटी का फायदा मिलता है. इस प्लान में भी 3300 जीबी की एफयूपी लिमिट है.

Airtel 499 Plan Details

499 रुपये वाले इस एयरटेल प्लान में 40Mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा दिया जाता है, लेकिन ये प्लान भी आपको 3300 जीबी एफयूपी लिमिट के साथ मिलेगा. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट भी मिलेगा. तीनों ही प्लान्स में कीमतों के अलावा आपको 18 फीसदी जीएसटी का भी भुगताना करना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क| JNVST Class 6 Admission 2025 Registration: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन के लिए…| HAM नेता का मर्डर, 24 केस… बिहार के कुख्यात बदमाश डबलू यादव का हापुड़ में… – भारत संपर्क