BSNL होली गिफ्ट, इस प्लान में 60GB एक्स्ट्रा डेटा मिल रहा फ्री – भारत संपर्क

0
BSNL होली गिफ्ट, इस प्लान में 60GB एक्स्ट्रा डेटा मिल रहा फ्री – भारत संपर्क

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने यूजर्स को होली का गिफ्ट दे दिया है. कंपनी ने अपने एक प्लान की वैलिडिटी 30 तक बढ़ा दी और इसमें एक्स्ट्रा 60 जीबी डेटा भी ऑफर कर रहा है. अगर आप ये प्लान ले लेते हैं तो 425 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इसका मतलब है कि एक बार रिचार्ज करने पर आपको करीब 14 महीने तक की चिंता खत्म हो जाएगी. इस प्लान की कीमत 2399 रुपये है. इस प्लान के बारे में पूरी डिटेल्स नीचे पढ़ें.

BSNL का 2399 रुपये वाला प्लान

बीएसएनएल के 2,399 रुपये वाले प्लान में आपको पहले 395 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. जो कि अब 425 दिन हो गई है. इस प्लान में आपको डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का बेनिफिट मिलता था. लेकिन अब कंपनी ने इसकी वैलिडिटी 30 दिन बढ़ा दी है तो इस प्लान में कुल 850GB डेटा मिलेगा. इस प्लान में आपको बाकी कंपनियों के प्लान के तरह डेली 10 एसएमएस भी फ्री मिल रहे हैं. इस प्लान को लेकर आपको काफी फायदा होगा. इसका डेली खर्च करीब 5.6 रुपये ही पड़ेगा.

BSNL के रिचार्ज प्लान

BSNL के अपने यूजर्स को लंबी वैलिडिटी वाले कई प्लान्स ऑफर करता है. कंपनी के पास 70 दिन, 90, 150, 160, 336 दिन, 365 और अब 425 दिन तक की वैलेडिटी वाले प्लान अवेलेबल हैं. बीएसएनएल का 180 दिन तक की वैलेडिटी वाला प्लान काफी पॉपुलर हो रहा है. इसमें आपको कई बेनिफिट्स मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें

180 दिन की वैलेडिटी वाला प्लान

BSNL का 180 दिन की वैलेडिटी के साथ आने वाला प्लान 897 रुपये में आता है. इस प्लान में आपको कुल 90GB डेटा मुफ्त इस्तेमाल करने को मिलता है. अच्छी बात ये है कि आप डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी इंटरनेट यूज कर सकते हैं. लेकिन इसकी स्पीड थोड़ी कम होती है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी मिलती है. इसके अलावा आप हर दिन 100 फ्री एसएमएस का फायदा भी उठा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ में पहली बार हस्तलिखित बजट पेश, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किए हस्ताक्षर – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP: बिजली निगम के संविदाकर्मी की करंट से मौत…जेई-एसडीओ सस्पेंड, SSO बर्खा… – भारत संपर्क| पटना: नृत्य एवं लघु नाट्य प्रतियोगिता संपन्न, 7 दिन चला रंगारंग आयोजन| IND vs AUS, Semi-Final: 16 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से सामना… – भारत संपर्क| होली खेलने के बाद त्वचा पर होने वाली जलन-खुजली को चुटकियों में ऐसे करें दूर