BSNL Holi Offer: इस प्लान में मिलेगी 425 दिन फ्री कॉलिंग और ये सब – भारत संपर्क

0
BSNL Holi Offer: इस प्लान में मिलेगी 425 दिन फ्री कॉलिंग और ये सब – भारत संपर्क

बीएसएनएल यूजर्स को होली आने से पहले ही होली का गिफ्ट मिल गया है. कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए जबरदस्त प्लान शुरू कर दिया है. ये प्लान 5 महीने या एक साल के लिए नहीं बल्कि 425 दिन की वैलिडिटी के साथ आया है. इसका मतलब एक रिचार्ज करने के बाद 425 दिन तक आप बिना किसी परेशानी के कॉलिंग और डेटा का बेनिफिट उठाते रहेंगे.

BSNL के लंबी वैलिडिटी वाले प्लान

BSNL अपने कस्टमर्स की सुविधा के लिए एक से बढ़कर एक प्लान ऑफर करती है. कंपनी के पास लंबी वैलिडिटी वाले कई प्लान हैं. इसमें 70 दिन, 150 दिन, 160 दिन, 180 दिन, 336 दिन, 365 दिन और अब 425 दिन तक चलने वाला प्लान भी शामिल हो गया है. इन प्लान्स को लेकर आपको बार-बार रिचार्ज कराने की परेशानी से छुटकारा मिल जाता है.

425 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान

BSNL का 2399 रुपये में आने वाला प्लान कई बेनिफिट्स लेक आया है. इसमें लोकल और STD नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकेगी. अच्छी बात ये है कि प्लान में आपको ऑफलाइन चैटिंग का भी ऑप्शन मिलेगा. इसका मलतब जब आपका नेट नहीं चल रहा हो तो भी आप फ्री SMS के जरिए बातचीत कर सकेंगे. इसमें आपको डेली 100 एसएमएस फ्री मिल रहे हैं. प्लान में मिलने वाले डेटा से आपकी मौज हो जाएगी. आपको 425 दिन के लिए कुल 850 जीबी डेटा इस्तेमाल करने के लिए मिलेगा. जिसमें आप डेली 2जीबी डेटा मजा उठा सकेंगे.जिन लोगों को ज्यादा डेटा जरूरत होती है उनके लिए ये प्लान फायदेमंद साबित होगा.

ये भी पढ़ें

लिमिटेड टाइम ऑफर

एक बात का ध्यान रखें कि अगर आप इस प्लान का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको 31 मार्च से पहले ही रिचार्ज कराना होगा. ये एक लिमिटेड टाइम ऑफर है. इसके बाद ये प्लान इतने सारे बेनिफिट्स ऑफर नहीं करेगा.

BSNL के इस प्लान से वीआई और एयरटेल को कड़ी टक्कर मिलेगी. बीएसएनएल का ये किफायती प्लान लंबी वैलिडिटी ऑफर करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘इस फॉर्मेट से…’ रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर लिया फैसला, चैंपियंस ट्रॉफी… – भारत संपर्क| *124 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ 353 जोड़ों का विवाह अखिल विश्व गायत्री…- भारत संपर्क| होली पर बनाएं प्रोटीन रिच मूंग दाल दही भल्ले, इस एक ट्रिक से बनेंगे रूई से…| अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सवेरा एक नई किरण वेलफेयर…- भारत संपर्क| बिलासपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का भव्य समापन,…- भारत संपर्क