महंगे नहीं होंगे BSNL के रिचार्ज, नए रंग-रूप में लॉन्च की ये 7 नई सर्विस – भारत संपर्क

0
महंगे नहीं होंगे BSNL के रिचार्ज, नए रंग-रूप में लॉन्च की ये 7 नई सर्विस – भारत संपर्क
महंगे नहीं होंगे BSNL के रिचार्ज, नए रंग-रूप में लॉन्च की ये 7 नई सर्विस

BSNL का नया लोगो.

BSNL 7 New Services Launch: भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने नया लोगो लॉन्च कर दिया है. इसके अलावा सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने ऐलान किया कि वो टैरिफ दरों इजाफा में नहीं करेगी. नया लोगो जारी करने के साथ बीएसएनएल ने देश में सात नई सर्विस को भी लॉन्च किया है. इनमें स्पैम ब्लॉकर्स से लेकर ऑटोमैटेड सिम कियोस्क और डायरेक्ट-टू-डिवाइस जैसी सर्विस शामिल हैं.

बीएसएनएल ने सीडैक के साथ पार्टनरशिप में माइनिंग के लिए सिक्योर 5जी कनेक्टिविटी सर्विस शुरू की है. इसमें मेड-इन-इंडिया एक्विपमेंट्स और बीएसएनएल की टेक्नोलॉजी एक्सपर्टीज का फायदा उठाया गया है. कंपनी ने अपना खुद का 4G टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर भी बनाया है. आइए बीएसएनएल की सात नई सर्विस के बारे में जानते हैं.

ये भी पढ़ें

बीएसएनएल का नया लोगो

यूनियन कम्युनिकेशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीएसएनएल का नया लोगो लॉन्च किया. इसके अलावा उन्होंने कुल सात नई सर्विस की शुरुआती की. उन्होंने जानकारी दी कि बीएसएनएल ने खुद का 4G टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है, जिसे 5G में बदला जा सकता है.

बीएसएनएल की 7 नई सर्विस

बीएसएनएल ने नया लोगो लॉन्च करने के साथ इन 7 सर्विस को भी पेश किया है.

1. स्पैम फ्री नेटवर्क

यह अपनी तरह का पहला स्पैम प्रोटेक्शन सिस्टम है. इससे रियल टाइम में स्कैम और स्पैम एसएमए को रोकने में मदद मिलेगी.

2. बीएसएनएल वाईफाई रोमिंग

बीएसएनएल ग्राहक पहली बार किसी भी बीएसएनएल एफटीटीएच वाईफाई से कनेक्ट करने के लिए बिना एक्स्ट्रा चार्ज के वाईफाई रोमिंग सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.

3. बीएसएनएल आईएफटीवी

यह भारत में पहली फाइबर-बेस्ड इंट्रानेट लाइव टीवी सर्विस है, जो बीएसएनएल एफटीटीएच यूजर्स के लिए 500 से ज्यादा प्रीमियम चैनल पेश करती है.

4. एनी टाइम सिम (एटीएस) कियोस्क

भारत में पहली बार ऑटोमैटेड कियोस्क पेश किया गया है. इससे सिम खरीदना, अपग्रेड करना, पोर्ट या रिप्लेस करना आसान होगा. यहां से सिम एक्टिवेशन और KYC भी हो जाएगी.

5. डायरेक्ट-टू-डिवाइस सर्विस

भारत की पहली सैटेलाइट-टू-डिवाइस कनेक्टिविटी जो हवा, जमीन और समुद्र में एसएमएस सर्विस प्रदान करती है.

6. पब्लिक प्रोटेक्शन और डिजास्टर रिलीफ

सिंगल वन-टाइम सॉल्यूशन के तहत सुरक्षित, स्केलेबल और डेडिकेटेड नेटवर्क है, जो रियल टाइम में डिजास्टर रिस्पॉन्स, कम्युनिकेशन, और पब्लिक सिक्योरिटी को पुख्ता करता है.

7. माइन में प्राइवेट 5G [CNPN]

अपनी तरह की पहली 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके भारत के माइनिंग सेक्टर के लिए बेहतर 5G कनेक्टिविटी दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क| सुशासन तिहार 2025 : सुशासन तिहार में श्रीमती भारती देवांगन को मिला तत्काल श्रमिक कार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की हो गई अपना देवी… अलीगढ़ के सास और दामाद अब रहेंगे साथ-साथ, पुलिस… – भारत संपर्क| ‘लो तुम्हारा बेटा मर गया…’, 5 साल के मासूम के सिर पर ठोकी कील, फिर लाश…| ‘गाली देना है तो दो, औरतों को बक्श दो…’ ब्राह्मण समाज पर दिए बयान पर अनुराग… – भारत संपर्क