न्यू ईयर पर BSNL का बंपर धमाका, पेश किया ये धांसू रिचार्ज प्लान – भारत संपर्क

0
न्यू ईयर पर BSNL का बंपर धमाका, पेश किया ये धांसू रिचार्ज प्लान – भारत संपर्क
न्यू ईयर पर BSNL का बंपर धमाका, पेश किया ये धांसू रिचार्ज प्लान

BSNL का डेटा प्लान

सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने नए साल से अपने यूजर्स को शानदार तोहफा दिया है. कंपनी ने पहले ही अपने प्लान के जरिए प्राइवेट कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है. बीएसएनएल ने नया डेटा प्लान लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नए साल से पहले अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने 2024 खत्म होने से पहले शानदार ऑफर लॉन्च किया है. अगर आप भी बीएसएनएल के यूजर्स हैं, तो आपके लिए कंपनी ने प्राइवेट कंपनियों के मुकाबले सस्ते दाम में रिचार्ज प्लान पेश किया है.

क्या है BSNL का न्यू ईयर प्लान

BSNL ने साल खत्म होने से पहले अपने यूजर्स के लिए 277 रुपये में डेटा प्लान लॉन्च किया है, जिसमें ग्राहकों को 60 दिनों तक 120GB डेटा मिलेगा. यह प्लान कई सारी निजी कंपनियों की टेंशन बढ़ा देगा. क्योंकि मार्केट में जो भी निजी कंपनियां हैं. चाहे वह जियो हो, एयरटेल हो या फिर वीआई हो. कोई भी इतना सस्ता प्लान नहीं ऑफर कर रही है. नवंबर महीने में आई रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएनएल के यूजर बेस में बढ़ोतरी हुई है, इसके पीछे का मुख्य कारण बीएसएनएल के सस्ते प्लान को बताया जा रहा है. अगर कंपनी ऐसे ही प्लान आगे भी लाती रही, तो हो सकता है इसका यूजर बेस और बढ़ जाए.

कब तक है वैलिड

कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी, जिसमें प्लान की कीमत और वैलिडिटी के बारे में बताया गया. यह डेटा प्लान सिर्फ और सिर्फ 16 जनवरी 2025 तक वैध रहेगा. इसका मतलब है कि जो लोग इस तारीख से पहले रिचार्ज कराएंगे. उन्हीं ही इस डेटा प्लान का लाभ मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 60 दिनों तक रहेगी. इस हिसाब से आप डेली का 2 जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें

बीएसएनएल का आगे का प्लान

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल 4G-5G नेटवर्क पर भी तेजी काम कर रही है. कंपनी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में 60,000 से ज्यादा 4G टावर लगा चुकी है. इसके साथ ही कंपनी ने ई सिम चालू करने का भी ऐलान किया है. इससे उन खासकर के एपल के यूजर को फायदा मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क| क्या है Instagram पर Blend Feature? यूजर्स को होगा ये फायदा – भारत संपर्क