Budget 2024 Live Updates: आज पेश होगा अंतरिम बजट, वित्त मंत्रालय पहुंचीं सीतारमण |…

0
Budget 2024 Live Updates: आज पेश होगा अंतरिम बजट, वित्त मंत्रालय पहुंचीं सीतारमण |…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना पहला अंतरिम बजट पेश करने जा रही हैं. निर्मला सीतारमण आज लगातार छठा बजट पेश करेंगी. सीतारमण इसके साथ ही लगातार पांच पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश कर पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के क्लब में शामिल हो जाएंगी. साल 2024 में होने वाले आम चुनावों से पहले मोदी सरकार का ये आखिरी बजट होगा. जो कि अंतरिम या मिनी बजट है. नई सरकार के गठन के बाद पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. सरकार देश की इकोनॉमी को रफ्तार देने के लिए कई बड़ी घोषणाएं भी कर सकती है. बजट से जुड़ी हर अपडेट के लिए आप टीवी9 भारतवर्ष के साथ बने रहिए.

Live Updates…

  • निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच चुकी हैं. वह 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी.
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने आवास से निकल चुकी हैं. वह वित्त मंत्रालय जा रही हैं.
  • बजट में इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर घोषणा हो सकती है. योजना के लिए 12500 करोड़ का प्रावधान है. इसमें भी सभी इलेक्ट्रिक और हाइड्रिड गाड़ियां शामिल रहेंगी. इलेक्ट्रिक व्हीकल और हाइब्रिड गाड़ियों के लिए सब्सिडी जारी रखने की तैयारी है.
  • सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर वित्त मंत्री सबसे पहले बजट 2024 तैयार करने वाली अपनी टीम के साथ फोटो सेशन में हिस्सा लेंगी. सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर वित्त मंत्री महामहिम राष्ट्रपति से मुलाकात कर बजट की मंजूरी लेंगी. सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंचेंगी. सुबह 10 बजे कैबिनेट की बैठक होगी जिसमें बजट को मंजूरी दी जाएगी. सुबह 11 बजे वित्त मंत्री संसद में 2024 का अंतरिम बजट पेश करेंगी.

साल 2024 में होने वाले आम चुनावों से पहले मोदी सरकार का ये आखिरी बजट होगा. जो कि अंतरिम या मिनी बजट है. नई सरकार के गठन के बाद पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. सरकार देश की इकोनॉमी को रफ्तार देने के लिए कई बड़ी घोषणाएं भी कर सकती है. वित्त मंत्री सीतारमण की ओर से बजट 2024 की घोषणा के बाद इससे जुड़े सभी दस्तावेज जनता के देखने के लिए पर ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे और देश का पूरा वित्तीय लेखा-जोखा जनता के सामने होगा.

हर साल बजट में आम आदमी को जिन चीजों का सबसे ज्यादा इंतजार रहता है, वो है टैक्स में कोई राहत मिली है या नहीं. इस बार भी बजट से मिडिल क्लास को काफी सारी उम्मीदें हैं. वित्त मंत्री इस बजट में टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दे सकती हैं. इसमें 10 लाख रुपए तक की सैलरी वालों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. न्यू टैक्स रिजीम में बदलाव देखने को मिल सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तंगी में ग्रुप लोन लिया, पैर टूटा तो चुका नहीं पाया; एजेंट ने इतना परेशान…| 3 साल बाद टेस्ट टीम में हुई इस खिलाड़ी की वापसी, चोट के चलते लंबे समय से था… – भारत संपर्क| BPSSC Bihar ASI Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, 17 दिसंबर…| नई नवेली दुल्हन निकली लुटेरी, सुहागरात पर दूल्हे को पिलाया नशीला दूध; फिर 1… – भारत संपर्क| ब्रेकिंग न्यूज़…..जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के तत्कालीन का…- भारत संपर्क