Budget 2025: ग्राहकों की ‘बल्ले-बल्ले’, Smartphone और Smart TV खरीदना हुआ सस्ता – भारत संपर्क

0
Budget 2025: ग्राहकों की ‘बल्ले-बल्ले’, Smartphone और Smart TV खरीदना हुआ सस्ता – भारत संपर्क
Budget 2025: ग्राहकों की 'बल्ले-बल्ले', Smartphone और Smart TV खरीदना हुआ सस्ता

Budget 2025 में LCD और LED टीवी हो गए सस्ते

Mobile Phone, TV Price: आम जनता को रोजमर्रा की जिंदगी में यूज होने वाली चीजों के सस्ता और महंगा से बहुत ही फर्क पड़ता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए, सरकार ने आम जनता को राहत देने के लिए स्मार्ट टीवी और मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को सस्ता कर दिया है. सरकार ने मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियों के साथ-साथ आम जनता की भी झोली को भर दिया है.

बजट से पहले फोन बनाने वाली कंपनियों ने सरकार से इंपोर्ट ड्यूटी को घटाने की मांग की थी, कंपनियों का कहना था अगर सरकार ड्यूटी को कम करती है तो इसका सीधा फायदा ग्राहकों को होगा. मोदी सरकार की तीसरी पारी में पेश हुए इस संपूर्ण बजट में लोगों की जरूरतों के साथ-साथ जेब का भी पूरा ध्यान रखा गया है.

बैटरी मैन्युफैक्चरिंग पर जोर

मोबाइल फोन और स्मार्ट टीवी सस्ते होने से अब लोगों को इन प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए कम पैसे खर्च करने होंगे जिसका सीधा मतलब पैसों की बचत. सरकार देश में बैटरी मैन्युफैक्चरिंग को लेकर भी जोर दे रही है, लिथियम ऑयन बैटरी बनाने वाली कंपनियों को बढ़ावा दिया जाएगा जिससे भारत में मोबाइल फोन की बैटरी बनाने की लागत कम होगी.

ये भी पढ़ें

LCD-LED हुए सस्ते

भारत ने मोबाइल फोन आयात पर निर्भरता को काफी हद तक कम किया है, अब बहुत सी कंपनियां घरेलू स्तर पर ही स्मार्टफोन्स को मैन्युफैक्चर कर रही हैं. मोबाइल के अलावा अब आप लोगों को नया LCD और LED खरीदना भी सस्ता पड़ेगा जिससे पैसों की बचत होगी.

प्रीमियम टीवी होंगे महंगे

एलसीडी और एलईडी टीवी में इस्तेमाल होने वाले ओपन सेल्स और कॉम्पोनेंट्स पर लगने वाली 2.5 फीसदी ड्यूटी को हटाया गया है लेकिन वहीं दूसरी तरफ टीवी पैनल पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को बढ़ाकर 10 से 20 फीसदी किया गया है, इस वजह से प्रीमियम टीवी खरीदना महंगा हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑस्ट्रेलिया ने एक-साथ जीते दो टेस्ट मैच, दोनों मुकाबलों में एक ही अंदाज में… – भारत संपर्क| हमारी नीति स्पष्ट है-बोली का जवाब बोली से और गोली का जवाब गोली से – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Budget 2025: ग्राहकों की ‘बल्ले-बल्ले’, Smartphone और Smart TV खरीदना हुआ सस्ता – भारत संपर्क| विष्णु कांति महाविद्यालय छीतापार में प्राचार्य डॉ अलका यादव…- भारत संपर्क| पांच दिवसीय निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर सरवन देवरी में…- भारत संपर्क