बजट ने बदली रिलायंस की कहानी, 135 मिनट में 66000 करोड़ कमा…- भारत संपर्क

0
बजट ने बदली रिलायंस की कहानी, 135 मिनट में 66000 करोड़ कमा…- भारत संपर्क

बजट में ग्रीन एनर्जी को लेकर हुए ऐलान से आज रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर बाजार के बाकी ग्रीन एनर्जी स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी की वैल्यूएशन में 135 मिनट में करीब 66 हजार करोड़ का इजाफा देखने को मिला. खास बात तो ये है कि कंपनी का शेयर 52 हफ्तों के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. मौजूदा साल में कंपनी के शेयर में 14 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है. जानकारों की मानें तो कंपनी अगले हफ्ते 20 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप को पार कर सकता है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर के किस तरह के आंकड़ें देखने को मिल रहे है.

रिकॉर्ड लेवल पर रिलायंस का शेयर

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार आज कारोबारी सत्र के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का 52 हफ्तों के साथ रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. आंकड़ों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 11 बजकर 30 मिनट पर 2,949.90 रुपए के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. एक दिन पहले के मुकाबले कंपनी के शेयर में सुबह करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही थी. वैसे मौजूदा साल में कंपनी के शेयर में 14 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में कंपनी के शेयरों में और भी तेजी देखने को मिल सकती है.

किस लेवल पर कर रहे हैं कारोबार

वैसे कंपनी का शेयर दोपहर एक बजकर 5 मिनट पर डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 2896.80 रुपए पर कारोबार कर रहा है. एक दिन पहले कंपनी का शेयर 2852.70 रुपए पर बंद हुआ था. जब आज सुह कंपनी का शेयर मामूली इजाफे के साथ 2864.45 रुपए पर ओपन हुआ था. मौजूदा हफ्ते में रिलायंस के शेयर में करीब 9 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिल चुका है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रीन एनर्जी और रिन्युएबल एनर्जी को लेकर काफी बड़ा इंवेस्टमेंट कर रहा है. बजट में ग्रीन एनर्जी पर ऐलान से रिलायंस के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.

135 मिनट में 66000 करोड़ रुपए का फायदा

रिलायंस इंडस्ट्रीज की वैल्यूएशन में शुक्रवार को काफी बड़ा इजाफा देखने को मिला है. आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 19,30,047.36 करोड़ रुपए था. जबकि आज 11 बजकर 30 मिनट पर कंपनी का मार्केट कैप 19,95,809.83 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. इसका मतलब है कि 135 मिनट पर कंपनी का मार्केट कैप 65,762.47 करोड़ रुपए हो गया है. अगले हफ्ते कंपनी का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपए के पार जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सर्दियों में इन 5 अनाज को डाइट में शामिल करने से शरीर रहेगा गर्म, जानिए इनके…| नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के बीच पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| आलिया-रणबीर के 35 करोड़ वाले घर में है सिंपल सा किचन, वायरल हुई अनदेखी तस्वीर – भारत संपर्क| जबलपुर: हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में HC का बड़ा फैसला, मुआवजा देने… – भारत संपर्क| ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क