Bug in iPhone: नए बग ने बढ़ाई मुसीबत, ये 4 कैरेक्टर टाइप करते ही iPhone होगा… – भारत संपर्क

0
Bug in iPhone: नए बग ने बढ़ाई मुसीबत, ये 4 कैरेक्टर टाइप करते ही iPhone होगा… – भारत संपर्क
Bug in iPhone: नए बग ने बढ़ाई मुसीबत, ये 4 कैरेक्टर टाइप करते ही iPhone होगा Crash!

iPhone को बग से कैसे बचाएं?Image Credit source: Freepik/File Photo

आप लोगों भी अगर Apple iPhone चलाते हैं तो अलर्ट हो जाएं क्योंकि आईफोन में एक नए बग का पता चला है. ये बग इतना खतरनाक है कि आपका आईफोन भी क्रैश (iPhone Bug) कर सकता है. ये बग किस तरह से आपको नुकसान पहुंचा सकता है और किस तरह से आप इस बग से अपने आईफोन को बचा सकते हैं, आइए जानते हैं.

Mastodon में सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने इस बात का पता लगाया है कि कुछ स्पेशल कैरेक्टर डालने पर ये बग एक्टिव हो जाता है और फोन को क्रैश कर देता है. सवाल यह है कि कौन-से हैं ये कैरेक्टर्स?रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर कोई भी Apple iPhone यूजर ऐप लाइब्ररेरी या फिर स्पॉटलाइट सर्च में :: ये चार कैरेक्टर डालता है तो फोन क्रैश हो रहा है. वहीं, टेकक्रंच की रिपोर्ट में बताया गया है कि सिर्फ : तीन कैरेक्टर डालने पर भी ये बग एक्टिव होकर आपका फोन क्रैश कर सकता है.

iPhone Bug से कैसे बचें?

आप भी अपने एपल आईफोन को अगर इस बग से बचाना चाहते हैं तो गलती से भी इन चार कैरेक्टर को डालने की गलती न करें. इससे पहले भी कई बार इस तरह के बग्स ने आईफोन यूजर्स को परेशान किया है, लेकिन एपल ने हमेशा ही बग का पता चलने के बाद तुरंत एक्शन लिया है और इस तरह के बग्स को दूर किया है.

ये भी पढ़ें

फिलहाल इस नए बग के मामले में अभी एपल की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है. आईफोन यूजर्स को इस बग से काफी परेशानी हो रही है, कई बार तो इस बग ने एक-दो सेकंड के लिए स्क्रीन को ब्लैक कर दिया है. फिलहाल अभी यह साफ नहीं है कि आखिर कंपनी कब तक इस बग को दूर करने के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करेगी. जब तक इस बग को दूर करने वाला नया अपडेट नहीं आता तब तक अलर्ट रहने की जरूरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व की गरिमा के अनुरूप कार्यक्रमों का हो सफल आयोजन- मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रायगढ़ की बेटी दीक्षा घोष ने माता रानी के रौद्र रूप और नारी शक्ति को भरतनाट्यम नृत्य… – भारत संपर्क न्यूज़ …| दावा आपत्ति निराकरण एवं अंतरिम वरीयता सूची जारी- भारत संपर्क| Video: 6 छक्के-4 चौके और 248 का स्ट्राइक रेट, अब्दुल समद ने गेंदबाजों को पी… – भारत संपर्क| MP Rain: उफान पर नदियां, खोले जा रहे डैम के गेट और बाढ़ का खतरा… मध्य प्रद… – भारत संपर्क