मुरैना में गौ तस्करों के अवैध मकानों पर चला बुलडोजर, बोरों में मिले कटे टुक… – भारत संपर्क

0
मुरैना में गौ तस्करों के अवैध मकानों पर चला बुलडोजर, बोरों में मिले कटे टुक… – भारत संपर्क

मुरैना में बुलडोजर एक्शन
एमपी के मुरैना में प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया. यहां गौ हत्या करने वाले तीन आरोपियों के अवैध मकानों पर बुलडोजर चला कर उनको जमींदोज कर दिया गया. पूरा मामला मुरैना जिले के नूराबाद कस्बे का है. यहां पुलिस को चार दिन पहले सूचना मिली थी कि बंगाली कॉलोनी में रहने वाले दूसरे समुदाय के लोग गाय को काटकर बाहरी राज्यों के लिए बेचने का काम कर रहे हैं.
मामले की शिकायत पर पुलिस वहां पहुंची. वहां छानबीन करने पर आरोपियों के घरों में गाय के कटे टुकड़े और अवशेष मिले. ये टुकड़े कई बोरों और पॉली बैग्स में रखे गए थे. पुलिस ने जब तलाशी ली तो हैरान रह गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन पुलिस उनके घर पर उनको गिरफ्तार करने पहुंचती, उससे पहले ही आरोपियों को भनक लग गई और आरोपी मौके से फरार हो गए. इस पूरे मामले पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और तमाम हिंदू संगठनों के लोगों ने घटना को लेकर काफी बवाल काटा.
हिंदू संगठनों ने की गिरफ्तारी की मांग
हिंदू संगठनों ने पुलिस से सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की. पुलिस ने इस पूरे मामले में नौ आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं तीन आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं. मुरैना पुलिस प्रशासन ने उनके अवैध मकानों को तोड़ने की कार्रवाई भी की. मकानों को तोड़ने से पहले प्रशासन ने तीन बार अवैध रूप से बने मकानों को हटाने के लिए कहा था.
तीन आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
लेकिन आरोपियों के द्वारा अवैध अतिक्रमण नहीं हटने पर मुरैना प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया और पुलिस के संरक्षण में बुलडोजर चलाकर आरोपियों के अवैध मकानों को जमीनदोज कर दिया है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस बचे हुए फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. इसके लिए टीमें बनाकर जगह-जगह दबिश दी जा रही है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जड़ तक जाने की कोशिश कर रही है.
(रिपोर्ट- अमन सक्सेना, मुरैना)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कुनकुरी में ऑडिटोरियम भवन निर्माण हेतु…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल…- भारत संपर्क| धर्म पर एकदम से बदल गई PAK की सोच, मरियम नवाज बोलीं- सबका सम्मान जरूरी – भारत संपर्क| बेडरूम में कभी नहीं रखनी चाहिए ये तीन चीजें, हार्वर्ड के डॉक्टर ने बतायी वजह| रिंकू सिंह चाहे कितने भी तूफानी शतक ठोक दीजिए, दुबई में तो पानी ही पिलाना प… – भारत संपर्क