जमीन विवाद में गरीब महिला की झोपड़ी पर चलाया बुलडोजर, विरोध…- भारत संपर्क

0
जमीन विवाद में गरीब महिला की झोपड़ी पर चलाया बुलडोजर, विरोध…- भारत संपर्क




जमीन विवाद में गरीब महिला की झोपड़ी पर चलाया बुलडोजर, विरोध में किया गया चक्का जाम – S Bharat News























दयालबंद क्षेत्र में दबंग ने गरीबों के मकान पर बुलडोजर चलवा दिया, जिस कारण हंगामा मच गया । दयालबंद में रहने वाली साधना रजक रोजी मजदूरी कर अपना घर चलाती है। उसके ठीक पीछे गिरधारी गोरख की जमीन है, जिसे लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि गिरधारी गोरख को उसकी जमीन का मालिकाना हक मिल गया जिसके बाद रविवार शाम को वह अपने लोगों के साथ बुलडोजर लेकर पहुंच गया। आरोप है कि गिरधारी गोरख ने अपनी जमीन जाने के रास्ते में मौजूद साधना रजक के झोपड़ी को ढहा दिया, इस दौरान साधना रजक और उनके परिजनों के साथ आसपास के लोगों ने भी विरोध किया, जिससे दोनों ही पक्षों के बीच गाली गलौज, पथराव और मारपीट शुरू हो गया।

साधना रजक ने इस दौरान 112 को खबर कर दी। पुलिस मौके पर भी पहुंची लेकिन इसे राजस्व का मामला बात कर पुलिस तटस्थ रही। इसके बाद एक पक्ष सिटी कोतवाली थाने पहुंच गया तो पीछे-पीछे दूसरा पक्ष में थाने आ गया। पुलिस से जब कोई मदद ना मिली तो लोगों ने दयालबंद जगमाल चौक पर चक्का जाम कर दिया। गिरधारी गोरख का आरोप है कि महिला अवैध कब्जा कर रही है जबकि महिला कह रही है कि उसके पास जमीन का पट्टा मौजूद है। इधर पुलिस पूरे मामले को राजस्व का मामला बात कर पल्ला झाड़ रही है, लेकिन इस कारण से दयालबंद में तनाव की स्थिति देखी जा रही है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मिचेल स्टार्क ने 12 गेंदों में ऐसे बदला मैच, फिर दिल्ली कैपिटल्स को सुपर ओव… – भारत संपर्क| ‘सपना बाबुल का… विदाई’ के रणवीर को देख पहचानना होगा मुश्किल, जानें आजकल कैसे… – भारत संपर्क| जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से करें ये UG-PG कोर्स, जानिए कैसे मिलेगा एडमिशन| रात में सोते समय बालों को बांधकर सोना चाहिए या नहीं? ये रहा जवाब| पैर फिसलने के कारण गंगा में डूबी युवती, रील के चक्कर में गवां दी रियल लाइफ