रोटी का इंतजार कर रहे लोगों पर बरसाई गोलियां…गाजा में इजराइल की हरकत से अपने भी… – भारत संपर्क


इजराइल सेना पर आरोप है कि गुरुवार को मदद के ट्रकों का इन्तेजार कर रहे नागरिकों पर ऑपन फायरिंग की.
गाजा जाने वाली सहायता पर प्रतिबंध लगाने के बाद से फिलिस्तीनियों की स्थिति दिन-बा-दिन दयनीय होती जा रही है. इजराइल सेना पर आरोप है कि उसने गुरुवार को मदद का इंतजार कर रहे नागरिकों पर ओपन फायरिंग की. गाजा स्वास्थ मंत्रालय के मुताबिक फायरिंग में करीब 112 लोगों की मौत हुई और 769 घायल हैं. इस हादसे के बाद गाजा में मरने वालों की संख्या 30 हजार के पार पहुंच गई है. गाजा के स्वास्थ मंत्रालय ने गुरुवार को ये भी बताया कि गाजा में 4 और बच्चों की भूख और डिहाइड्रेशन से मौत हुई है. इजराइल सेना के इस ‘जघन्य नरसंहार’ की पूरी दुनिया में निंदा की जा रही है.
दुनियाभर के मानव अधिकार संगठन, सहायता समूह के साथ-साथ जंग इजराइल का साथ दे रहे देशों ने भी इस घटना की निंदा की हैं. खाने का इंतजार कर रहे लोगों पर गोलाबारी की फ्रांस प्रधानमंत्री, EU डिप्लोमेट समेत अमेरिकी सिनेटर ने भी निंदा की है. इसके बावजूद गुरुवार शाम बेंजामिन नेतन्याहू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “उनके ऊपर बहुत अधिक अंतरराष्ट्रीय दबाव है. लेकिन वह तब तक युद्ध नहीं रोकेंगे जब तक कि इज़राइल गाजा में अपने उद्देश्यों को हासिल नहीं कर लेता.”
ये भी पढ़ें
इमैनुएल मैक्रों ने जाहिर किया गुस्सा
फायरिंग की खबर के बाद फ्रांस प्रधानमंत्री ने एक्स (X) पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “गाजा से आ रही तस्वीरों पर गहरा आक्रोश है जहां इजराइली सैनिकों ने नागरिकों को निशाना बनाया है. सभी नागरिकों की सुरक्षा की जानी चाहिए.” साथ ही इमैनुएल मैक्रों ने ये भी कहा कि मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए जल्द युद्धविराम होना चाहिए.
Deep indignation at the images coming from Gaza where civilians have been targeted by Israeli soldiers.
I express my strongest condemnation of these shootings and call for truth, justice, and respect for international law.
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) March 1, 2024
फायरिंग ‘अस्वीकार्य’ – EU
यूरोपियन यूनियन के टॉप विदेश नीति चीफ जोसेप बोरेल ने कहा कि लोगों को खाने से वंचित करना अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का गंभीर उल्लंघन है. जोसेप ने एक्स पर लिखा, “ये मौतें पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं…गाजा में बिना किसी रुकावट के मदद पहुंचनी चाहिए.”
I am horrified by news of yet another carnage among civilians in Gaza desperate for humanitarian aid.
These deaths are totally unacceptable.
Depriving people of food aid constitutes a serious violation of IHL.
Unhindered humanitarian access to Gaza must be granted.
— Josep Borrell Fontelles (@JosepBorrellF) February 29, 2024
अमेरिका में मदद भेजने की मांग
ऐड ट्रक पर प्रतिबंध लगाने के बाद अमेरिकी सीनेटर जैक रीड और एंगस किंग ने बाइडेन प्रशासन से घायलों के इलाज के लिए एक हॉस्पिटल शिप गाजा भेजने का आग्रह किया है. सीनेटर ने पत्र में ये भी लिखा है कि US को गाजा में मदद पहुंचाने के लिए समुद्री रास्ता भी निकालना चाहिए.