टेलीकॉम सेक्टर में होगी बंपर भर्ती, मिलेगी 10 लाख लोगों को नौकरी, हर साल होगा 1… – भारत संपर्क

0
टेलीकॉम सेक्टर में होगी बंपर भर्ती, मिलेगी 10 लाख लोगों को नौकरी, हर साल होगा 1… – भारत संपर्क
टेलीकॉम सेक्टर में होगी बंपर भर्ती, मिलेगी 10 लाख लोगों को नौकरी, हर साल होगा 1 लाख करोड़ का निवेश

टेलीकॉम सेक्टर में होगी बंपर भर्ती

भारत सरकार ने टेलीकॉम सेक्टर के लिए एक नई दिशा तय करते हुए नेशनल टेलीकॉम पॉलिसी 2025 (NTP-25) का ड्राफ्ट जारी किया है. इस नीति का मकसद भारत को डिजिटल दुनिया में एक मजबूत और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाना है. इस पॉलिसी के तहत सरकार ने कई बड़े टारगेट तय किए हैं, जिसमें हर साल 1 लाख करोड़ रुपए का निवेश और 2030 तक 10 लाख नई नौकरियां जनरेट करना है.

हर साल होगा 1 लाख करोड़ का निवेश

इस पॉलिसी का उद्देश्य भारत को 5G, 6G, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) और क्वांटम कम्युनिकेशन जैसे टेक्नोलॉजी सेक्टर में विश्व के शीर्ष 10 नवाचार केंद्रों में शामिल करना है. NTP-25 के उद्देश्य कुछ इस तरह से हैं. जिससे हर नागरिक को तेज और सेफ इंटरनेट कनेक्टिविटी देना. भारत की जीडीपी में टेलीकॉम सेक्टर की हिस्सेदारी को दोगुना करना. हर साल 1 लाख करोड़ रुपए का निवेश करना.

मिलेगी 10 लाख लोगों को नौकरी

ड्राफ्ट पॉलिसी के मुताबिक, भारत को दुनिया का टेलीकॉम प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरिंग हब बनाया जाएगा.इसके लिए रिसर्च, स्टार्टअप्स, नई टेक्नोलॉजी और स्किल डेवलपमेंट पर जोर दिया जाएगा. इसके कारण रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा. सरकार का टारगेट है कि भारत 6G तकनीक में वैश्विक स्तर पर 10% IPR हिस्सेदारी प्राप्त करें. इसकी वजह से नौकरियों के नए अवसर मिलेंगे. डिजिटल गवर्नेंस, स्मार्ट सिटी, इंडस्ट्री 4.0 और ग्रामीण ब्रॉडबैंड जैसे क्षेत्रों में निवेश से 10 लाख नई नौकरियां जनरेट होंगी. इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा टेलीकॉम स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने की योजना है.

युवाओं को रोजगार भी मिलेगा

बता दें, सरकार ने इस नीति पर जनता से 21 दिनों के अंदर सुझाव और राय मांगी है. पॉलिसी के जरिए सरकार एक सॉवरेन पेटेंट फंड भी स्थापित करने पर प्लान कर रही है. जिससे भारत के वैज्ञानिक और इंजीनियर अपने पेटेंट को वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ा सकें. इस नीति से न केवल भारत को एक डिजिटल पावर बनाएगी, बल्कि युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET: वियतनाम में 4 लाख रुपये MBBS की Fees, जोहाे के संस्थापक श्रीधर वेम्बू ने…| जसप्रीत बुमराह ने हद कर दी, जडेजा-अंशुल भी कम नहीं, भारतीय गेंदबाजों ने कई … – भारत संपर्क| “सुरक्षित सुबह” अभियान को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में हुई अहम बैठक में सर्राफा,… – भारत संपर्क न्यूज़ …| गांधी चौक में चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाला युवक गिरफ्तार- भारत संपर्क| रामपुर और बांधपाली मार्ग हुआ जलमग्न, भारी बारिश से घिनारा…- भारत संपर्क