उज्जैन में एक्टिव हुआ ‘बंटी-बबली गैंग’, चुरा रहा गाड़ियों की बैटरी; आप भी र… – भारत संपर्क
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नानाखेड़ा इलाके में देर रात एक बैंक के सामने बाइक की बैटरी चोरी करने का मामला सामने आया है. बाइक से बैटरी की चोरी करने से पहले चोरों ने रेकी की. हैरानी की बात ये है कि इस घटना में महिला और पुरुष दोनों शामिल है. वहीं चोरी की घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
उज्जैन के नानाखेड़ा मे ट्रेजर बाजार के सामने स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सामने से देर रात एक मोटरसाइकिल से बैटरी चोरी होने की अजीबोगरीब वारदात सामने आई है. इस घटना को एक महिला और एक पुरुष ने मिलकर अंजाम दिया है. पहले इन लोगों ने मोटरसाइकिल की रेकी की और बाद में मौका मिलते ही गाड़ी से बैटरी चुराकर फरार हो गए. बैटरी चुराने वाले महिला-पुरुष वैसे तो काफी शातिर थे, लेकिन घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी में बैटरी चोरी की वारदात कैद हो गई. जिसके आधार पर अब नानाखेड़ा थाना पुलिस इन चोरों का पता लगाने में जुट गई है.
बाइक की चुरा ले गए बैटरी
पूरा मामला नानाखेड़ा थाना क्षेत्र का है जिसमें गुजरात गैस लिमिटेड कंपनी में ड्राइवर का काम करने वाले राजा शील रोजाना ट्रेजर बाजार के सामने बने अपने ऑफिस पर जाते हैं. जानकारी के मुताबिक राजा शील अपने बॉस की चार पहिया गाड़ी चलाते हैं. इसलिए वो अपनी बाइक को वहीं खड़ी कर देते हैं.
ऑफिस के बाहर खड़ी थी गाड़ी
वहीं ऑफिस पहुंचे और अपनी पल्सर बाइक को ऑफिस के सामने ही खड़ी की थी, लेकिन रात को लगभग 8 बजे बिना नंबर की गाड़ी से एक महिला-पुरुष ने गाड़ी में लगी बैटरी चुराई और इसे अपने साथ लाए बेग में रखकर गायब हो गए. पल्सर गाड़ी से बैटरी चोरी होने की जानकारी उस समय लगी जब ड्राइवर राजा ने रात को 10:30 बजे अपनी गाड़ी चालू करने का प्रयास किया और वह चालू नहीं हुई.
CCTV में कैद हुई घटना
वहीं घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो फुटेज में बैटरी चोरी करते हुए महिला-पुरुष नजर आए. ड्राइवर राजा शील ने बताया कि गाड़ी से बैटरी चोरी होने की शिकायत नानाखेड़ा थाना पुलिस को कर दी है. साथ ही उन्हें बैटरी चोरी करने का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवा दिया है. जिससे चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.