बस और मालवाहक ऑटो की भिड़ंत, 5 घायल, झूलनपाठ मंदिर के पास…- भारत संपर्क
बस और मालवाहक ऑटो की भिड़ंत, 5 घायल, झूलनपाठ मंदिर के पास हुआ हादसा
कोरबा। पाली थाना क्षेत्र के झूलनपाठ मंदिर के पास मुख्य मार्ग के समीप तेज रफ्तार बस ने छोटा हाथी (माल वाहन) गाड़ी को ठोकर मार दिया। हादसे में गाड़ी में सवार पांच लोग घायल हो गए। घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। दुर्घटना के बाद मालवाहक में सवार लोगों में हडक़ंप मच गया। ग्राम मोहनपुर निवासी कांती बाई परिवार के साथ बुधवार को वाहन में सवार होकर नर्सिंग गंगा दर्शन के लिए गए हुए थे। गाड़ी सुरेंद्र दास चला रहा था। शाम लगभग साढ़े पांच बजे वापस लौटते समय राष्ट्रीय राजमार्ग झूलनपाठ मंदिर के पास कटघोरा की तरफ से आ रही बस क्रमांक सीजी 10 जी 0905 के चालक ने गाड़ी को पीछे से ठोकर मार दिया। जिससे ऑटो सवार लोग घायल हो गए। उनमें चीख पुकार मच गई। घायलों को फौरी तौर पर अस्पताल रवाना किया। हादसे का कारण तेज रफ्तार को बताया जा रहा है।