राष्ट्रपति रामाफोसा की रैली से लौट रहे ANC पार्टी समर्थकों की बस दुर्घटनाग्रस्त, मारे… – भारत संपर्क

0
राष्ट्रपति रामाफोसा की रैली से लौट रहे ANC पार्टी समर्थकों की बस दुर्घटनाग्रस्त, मारे… – भारत संपर्क
राष्ट्रपति रामाफोसा की रैली से लौट रहे ANC पार्टी समर्थकों की बस दुर्घटनाग्रस्त, मारे गए नौ समर्थक

राष्ट्रपति रामाफोसा की रैली से लौट रहे Anc पार्टी समर्थकों की बस दुर्घटनाग्रस्त

दक्षिण अफ्रीका में आज एक बड़ा हादसा हो गया जब सत्तारूढ़ एएनसी के कम से कम नौ समर्थक एक बस दुर्घटना में मारे गए जब वो एक चुनावी रैली में भाग लेने के बाद वापस घर जा रहे थे. ये हादसा पॉलपीटर्सबर्ग के पूर्वी शहर के पास हुआ है.

एएनसी समर्थकों की बस ने अपना संतुलन खो दिया और पलट गई. हादसे के बाद मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गई जबकी एक व्यक्ति की मौत अस्पताल पहुंचने के बाद हुई. सड़क और यातायात अधिकारियों का कहना है कि इस बस में लगभग 70 लोग सवार थे. बाकी सभी लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

ये भी पढ़ें- रूसी-यूक्रेनी शरणार्थियों को दो हफ्तों में छोड़ना होगा देश, श्रीलंका का फरमान

पार्टी के फंक्शन में गए थे समर्थक

शनिवार को डरबन के एक फुटबॉल स्टेडियम में राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने एएनसी के चुनावी अभियान की शुरुआत की और अपना घोषणा पत्र भी लॉन्च किया. पार्टी द्वारा पूरे दक्षिण अफ्रीका से कई लोगों को बस से लाया गया था. कहा जा रहा है कि ये समर्थक उसी रैली से वापस बस में बैठकर अपने घर जा रहे थे जब ये बस पलट गई. अधिकारियों ने कहा कि यह दुर्घटना रविवार सुबह हुई जब बस कुछ समर्थकों को पूर्वोत्तर प्रांत म्पुमलंगा वापस ले जा रही थी.

ये भी पढ़ें- बचपन का दर्द और बनी कॉलगर्लजिसने भी की जबरदस्ती उसको मार डाला; 7 खून करने वाली सीरियल किलर

घटना पर क्या बोले पार्टी अधिकारी

इस घटना पर पार्टी के अधिकारियों ने कहा की ये बेहद दुख की बात है कि इतने बड़े दिन के बाद इतना बड़ा हादसा हो गया. पार्टी सभी मृतकों के परिवारों के साथ है. इस मुश्किल वक्त में भगवान तमाम लोगों को शक्ति दे. साथ ही तमाम घायलों के साथ भी हमारी गहरी संवेदनाएं हैं. आपको बता दें पार्टी तीन दशकों तक सत्ता में रहने के बाद चुनाव में संघर्ष कर रही है. लोगों के बीच बेरोजगारी और सुस्त अर्थव्यवस्था को लेकर काफी गुस्सा है. रामाफोसा की पार्टी ने इस बार के मेनिफेस्टो में नौकरियां पैदा करने और बिजली कटौती को खत्म करने का वादा किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DDA Recruitment 2025: डीडीए में नौकरी का मौका, 65 हजार रुपये महीना मिलेगी सैलरी,…| रूसी तेल को दोबारा बेच रहा भारत, अरबों का कर रहा मुनाफा… ट्रंप के मंत्री का बड़ा… – भारत संपर्क| *नहीं चलेगी ‘पेशी पर पेशी’: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कलेक्टर्स और संभाग…- भारत संपर्क| निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क,…- भारत संपर्क| ट्रक संचालन में झेलना पड़ रहा भारी आर्थिक घाटा, भाड़ा दर में…- भारत संपर्क