बस ने ऑटो को मारी टक्कर, 5 यात्री चोटिल- भारत संपर्क

0

बस ने ऑटो को मारी टक्कर, 5 यात्री चोटिल

कोरबा। कोल डस्ट के बाद अब राखड़ के साथ जीना कोरबा वासियों की नियति बन गई है। राखजनित समस्या कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है और सड़क किनारे फेंकी जा रही और गिरकर बिखरी राख से उड़ता गुबार लोगों की जिंदगी खतरे में डाल रही है। इसी वजह से 5 जिंदगियां खतरे में आ गई।कोरबा-चाम्पा मार्ग पर गौमाता चौक के आगे तेज रफ्तार बस ने सवारी ऑटो को टक्कर मार दी। ऑटो चालक सोनू महंत ने कि बताया सीतामढ़ी वैष्णो दरबार निवासी पांच लोग ऑटो में सवार होकर कुदुरमल भागवत कथा सुनने जा रहे थे। इसी दौरान गौ माता चौक के आगे जहां बड़ी मात्रा में राखड़ बिखरा हुआ है, वहां राख उड़ने से सामने कुछ दिखाई नहीं दिया और इसी दौरान सामने से आ रहे हैं बस के चालक ने ऑटो के पिछले हिस्से में टक्कर मार दिया। हादसे में ऑटो सवार सभी लोग घायल हो गए। वही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के मदद से सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचाया गया। यहां सभी घायलों का उपचार जारी है।बता दें कि इस स्थान पर यह कोई पहली घटना नहीं है बल्कि इससे पहले भी उड़ते राख के कारण चन्द सेकेंड के लिए छाए अंधेरे में कई हादसे हो चुके हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क| Scholarship: थाईलैंड से स्कॉलरशिप में करें पढ़ाई, ट्यूशन फीस होगी माफ… फ्री…| 43 साल की अंगूरी भाभी का फैशन है कमाल, ग्लैमरस अंदाज जीत लेगा दिल| बिलासपुर पुलिस का ‘प्रहार’, तलवार लहराने वाला गिरफ्तार,…- भारत संपर्क