सस्ते में खरीदें मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक सामान, यहां मिलेगी शानदार डील |… – भारत संपर्क

0
सस्ते में खरीदें मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक सामान, यहां मिलेगी शानदार डील |… – भारत संपर्क

आईफोन, लैपटॉप या कोई भी प्रीमियम डिवाइस खरदीना सभी के बजट में नहीं होता है. ऐसे में लोग सोचते हैं कि सेकेंड हैंड फोन या लैपटॉप खरीद लेते हैं. वैसे ये फैसला सही भी होता है हर महीने कोई ना कोई नया फोन- लैपटॉप आजाता है जिसे देखकर पुराने को बदलने का मन करता है. ऐसी सिचुएशन में ना तो इतनी महंगी चीज खरीदी जाती है ना बेची जाती है. इस समस्या से निकलने के लिए आप इन प्लेटफॉर्म का सहारा ले सकते हैं, इन 5 प्लेटफॉर्म पर आपको महंगे से महंगा फोन- लैपटॉप काफी सस्ते में मिल जाएगा.

Cashify: बेचो और खरीदो

कैशिफाई, एक पॉपुलर ऑनलाइन मार्केट है जो पुराने मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों को खरीदने और बेचने के लिए जाना जाता है. सेकेंड हैंड फोन खरीदने और अपना प्रोडक्ट बेचने वाले यूजर्स के लिए, कैशिफाई पसंदीदा प्लेटफॉर्म है. यहां पर आप अपने इस्तेमाल किए गए इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए अच्छी कीमत हासिल कर सकते हैं.

अमेजन

अमेजन अपने गोदाम में उपलब्ध ओपन-बॉक्स प्रोडक्ट और सेकेंड हैंड डिवाइसों की लिस्ट ऑफर करता है. लिस्ट में शामिल करने से पहले हर डिवाइस की टेस्टिंग की जाती है. प्लेटफॉर्म ये चेक करता है कि ये डिवाइस दोबारा बेचने के काबिल है या नहीं तभी उसे प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया जाता है. उन्हें फैक्टरी सेटिंग्स में वापस रख दिया जाता है और फिर सब कुछ सही से काम कर रहा है ये कंफर्म करने के बाद कस्टमर्स को भेज दिया जाता है.

ये भी पढ़ें

ControlZ: रिफर्बिश्ड फोन

कंट्रोलज पुराने फोन को बिलकुल नए जैसा बनाकर बेचते हैं. ये बिना पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए डिवाइस को बेहतर और टिकाऊ बनाते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर आपको एक बढ़कर एक स्मार्टफोन मिल जाएंगे वो भी कम दाम में, ये प्लेटफॉर्म ईको- फ्रेंडली और मॉडर्न फोन उपलब्ध कराता है.

Croma से खरीदें रिफर्बिश्ड फोन

क्रोमा रीफर्बिश्ड मोबाइल फोन पेश करता है, आप इस प्लेटफॉर्म पर अपना पुराना फोन बेचकर नए फोन में उतने पैसे कम करा सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर आपको अपने प्रोडक्ट की बाकी प्लेटफॉर्म की तुलना में काफी अच्छी वैल्यू मिल सकती है.

रिफिट पर मिलेगा सही दाम

रिफिट एक रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन स्टार्टअप है, जिसने हाल में शार्क टैंक सीजन 3 में 2 करोड़ की फंडिंग हासिल की है, इस प्लेटफॉर्म पर भी आपको ऊपर बताए गए प्लेटफॉर्म की तरह पुराने फोन की अच्छी कीमत और सस्ते में सेकेंड हैंड फोन मिल सकता है. रिफिट ग्लोबल का हर स्मार्टफोन 47 चेकपॉइंट (टेस्टिंग) से होकर गुजरता है और 6 महीने की डोरस्टेप वारंटी ऑफर करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर 12.87 करोड़ लागत से के दो नदी-नालों…- भारत संपर्क| Viral: अजगर संग Selfie ले रहा था बंदा, सांप ने अचानक कर दिया अटैक; रोंगटे खड़े कर…| सभी बंधकों की रिहाई और तुरंत युद्धविराम… UNSC में भारत ने बताया गाजा पर समाधान,… – भारत संपर्क| रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल ने किया भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन, नव निर्वाचित… – भारत संपर्क न्यूज़ …| School Assembly News: PM मोदी ब्रिटेन और मालदीव के दौरे पर, ऐसे ही अपडेट के साथ…