बैन हटाकर चीन ने मस्क को लगाया गले, टेस्ला के शेयर ने तोड़ा…- भारत संपर्क

0
बैन हटाकर चीन ने मस्क को लगाया गले, टेस्ला के शेयर ने तोड़ा…- भारत संपर्क
बैन हटाकर चीन ने मस्क को लगाया गले, टेस्ला के शेयर ने तोड़ा 3 साल का रिकॉर्ड

एलन मस्क के चीन पहुंचने के बाद टेस्ला से प्रतिबंधों हटाने की खबर आई है.

एलन मस्क ने अचानक चीन का जो दौरा किया, उसका फल भी उन्हें मिलता हुआ दिखाई दिया. चीन ने टेस्ला पर से तमाम प्रतिबंध को ​हटा दिया. जानकारी के अनुसार चीनी सरकार ने डाटा सिक्योरिटी का हवाला देते हुए अमेरिकी ईवी कंपनी की सेल्फ-ड्राइविंग कारों के डेटा शेयरिंग पर प्रतिबंध लगा दिया था. जिसकी वजह से टेस्ला की सेल्स में काफी गिरावट देखने को मिली थी. साथ ही टेस्ला के कारोबार पर भी काफी बुरा असर देखने को मिल रहा था. प्रतिबंधों के हटने के बाद टेस्ला के शेयरों ने बढ़ोतरी का तीन साल पुराना रिकॉर्ड तक तोड़ डाला. वहीं दूसरी ओर एलन मस्क की दौलत में भी जबरदस्त बढ़ातरी देखने को मिली. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर चीन की ओर से किस तरह के प्रतिबंध लगाए थे और प्रतिबंधों के हटने के बाद किस तरह का असर देखने को मिलेगा?

किस तरह​ के थे प्रतिबंध

चीन ने दुनिया की सबसे बड़ी ईवी कंपनी पर डाटा सिक्योरिटी को लेकर कई तरह के बैन लगा दिए थे. पहले ये बैन सिर्फ सैन्य इलाकों तक ही सीमित था. उसके बाद ये बैन कई सार्वजनिक स्थानों के लिए भी लगा दिया गया. इसी सिलसिले में उन्होंने अचानक चीन का दौरा कर चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग से मुलाकात की. जिसके बाद सरकार ने टेस्ला पर लगे सभी प्रतिबंधों को हटा दिया. जो एलन मस्क के लिए काफी राहत की खबर है. खास बात तो ये है कि मस्क के चीन विजिट के बाद चाइना एसोसिएशन ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स एंड नेशनल कंप्यूटर नेटवर्क इमरजेंसी रिस्पांस टेक्निकल टीम ने बड़ा फैसला लिया. सोमवार को टेक्निकल टीम ने डाटा सिक्योरिटी टेस्टिंग को पास करने वाली इंटेलिजेंट कनेक्टेड व्हीकल की लिस्ट में टेस्ला का भी नाम जोड़ दिया.

टेस्ला के शेयरों में इजाफा

दुनिया की सबसे बड़ी ईवी कंपनी टेस्ला पर से प्रतिबंध हटने के बाद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. आंकड़ों के अनुसार कंपनी के शेयर में कारोबारी सत्र के दौरान 18 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली. बाजार बंद होने के बाद कंपनी का शेयर 15.31 फीसदी की तेजी के साथ 194.05 डॉलर पर बंद हुआ. विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला में तीन साल के बाद एक दिन में सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली है. मौजूदा साल की बात करें तो टेस्ला के शेयरों में करीब 22 फीसदी की गिरावट देखी गई है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में टेस्ला के शेयरों में और इजाफा देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें

एलन मस्क की दौलत में इजाफा

टेस्ला के शेयरों में इजाफा होने के बाद एलन मस्क की दौलत में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. उनकी दौलत एक झटके में फिर से 200 अरब डॉलर को पार कर गई है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार एलन मस्क की दौलत में 18.5 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है और कुल दौलत 202 अरब डॉलर हो गई है. खास बात तो ये है कि वह जेफ बेजोस की कुल नेटवर्थ से सिर्फ 1 बिलियन डॉलर पीछे हैं. अगर वह जेफ बेजोस को पीछे छोड़ते हैं तो एलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी बन जाएंगे. जिसकी संभावना ज्यादा दिखाई दे रही है. 4 मार्च को आखिरी बार एलन मस्क की दौलत 200 अरब डॉलर से ज्यादा देखने को मिली थी. 5 मार्च को एलन मस्क की नेटवर्थ में 17 बिलियन डॉलर की गिरावट आ गई थी. तब से उनकी दौलत लगातार कम हो रही थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…