8000 रुपये की शर्त लगाकर ऋषभ पंत बोले- जसप्रीत बुमराह को पेल दिया, जानिए पर… – भारत संपर्क

0
8000 रुपये की शर्त लगाकर ऋषभ पंत बोले- जसप्रीत बुमराह को पेल दिया, जानिए पर… – भारत संपर्क

जसप्रीत बुमराह और पंत के बीच लगी शर्त. (Photo: PTI)
टीम इंडिया के खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला करने के लिए खूब प्रैक्टिस कर रहे हैं. 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले सभी खिलाड़ी नेट्स में पसीना बहा रहे हैं. ट्ऱॉफी पर कब्जा बरकरार रखने के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी दांव पर है. लेकिन गंभीर प्रैक्टिस सेशन के बीच जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत ने माहौल को हल्का करने के लिए थोड़ी मस्ती करते हुए दिखे, जिसमें टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने भी उनका साथ दिया. वाका के स्टेडियम में दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. इस दौरान 100 डॉलर यानि करीब 8 हजार रुपए की शर्त भी लगाई गई. जानिए पर्थ में आखिर क्या हुआ?
पंत ने बाउंसर से डराया
टीम इंडिया हर रोज पर्थ की बाउंस और पेस को समझने के लिए वहां घंटों समय बिता रही है. इस सिलसिले में सभी खिलाड़ी घंटों तक बल्लेबाजी और गेंदबाजी के प्रैक्टिस कर रहे हैं. लेकिन शुक्रवार 15 नवंबर को बुमराह और पंत ने कुछ अलग करने की कोशिश की. दोनों ने अपने-अपने काम को बदल लिया. बुमराह हाथ में बैट थामे हुए नजर आए, वहीं भारतीय विकेटकीपर उन्हें गेंदबाजी की. पंत ने कुछ गेंद फेंकी, जिसे बुमराह आसानी से खेल ले रहे थे. फिर उन्होंने बाउंसर की धमकी दी और मोर्कल के साथ मिलकर शॉर्ट गेंद करने लगे. इसी दौरान उन्होंने टीम के दिग्गज गेंदबाज को आउट कर दिया. इसके बाद पंत ने कैमरे पर देखकर फैंस से कहा कि’जसप्रीत बुमराह को पेल दिया है मैंने, नेट पर आउट करा है एक विकेट मिला है.’
ये भी पढ़ें

Rishabh Pant bowling to Jasprit Bumrah in the nets 😂❤️ pic.twitter.com/olPUQi95wB
— Sandy (@flamboy_pant) November 15, 2024

आउट को लेकर बहस
पंत और बुमराह के बीच आउट करने को लेकर 100 डॉलर की शर्त लगी थी. बुमराह ने बाउंसर पर एक शॉट खेला, जिसे भारतीय विकेटकीपर ने तुरंत कहा कि ये आउट है, जिसका बुमराह ने विरोध किया. उन्होंने कहा कि ‘ये नॉट आउट था. ये चौका है या दो रन है. मैंने पुल शॉट अच्छा कनेक्ट किया. उसको लगता है कि वहां सात फील्डर हैं. पंत को गेंदबाजी करने नहीं देना चाहिए.’ वहीं पंत ने मॉर्कल से पूछा कि ये आउट था नहीं, जिसमें उन्होंने साथ दिया. फिर उपकप्तान ने बॉलिंग एक्शन पर सवाल उठा दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1250 किलो चांदी, 28 किलो से ज्यादा सोना, 900 करोड़ की प्रॉपर्टी… ये थीं देश की… – भारत संपर्क| अब UP से डीजल खरीदेगा MP, ग्वालियर नगर निगम ने क्यों उठाया ये कदम? – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में धान खरीदी महापर्व का शुभारंभ – भारत संपर्क न्यूज़ …| 8000 रुपये की शर्त लगाकर ऋषभ पंत बोले- जसप्रीत बुमराह को पेल दिया, जानिए पर… – भारत संपर्क| *डीपीएस प्रायमरी बालाजी व हायर सेकेंडरी में टर्म-1 के रिजल्ट घोषित, पीटीएम…- भारत संपर्क