एक बटन दबाते ही कंबल हो जाएगा ‘गर्म’, कपकपाती ठंड से मिलेगी राहत – भारत संपर्क

0
एक बटन दबाते ही कंबल हो जाएगा ‘गर्म’, कपकपाती ठंड से मिलेगी राहत – भारत संपर्क
एक बटन दबाते ही कंबल हो जाएगा 'गर्म', कपकपाती ठंड से मिलेगी राहत

Electric Blanket For Winters: कंबल हो जाएगा गर्मImage Credit source: अमेजन

कड़ाके की ठंड पड़ रही है, ऐसे में गर्माहट के लिए कोई कंबल ओढ़कर सोता है तो कोई रजाई. लेकिन फिर भी कई बार गर्माहट का अहसास नहीं मिल पाता, हम आज आप लोगों के लिए कुछ ऐसे Electric Blanket ढूंढकर लाए हैं जो कम बजट में बढ़िया ऑप्शन्स साबित हो सकते हैं.

हर किसी की जरूरत अलग-अलग है, कोई सिंगल बेड तो कोई डबल बेड के लिए इलेक्ट्रिक कंबल खरीदता है. हम आप लोगों को आज दोनों ही ऑप्शन्स के बारे में बताएंगे जिससे कि आपको सिंगल और डबल बेड इलेक्ट्रिक कंबल का रेट भी पता चल जाए कि आखिर दोनों में कितने रुपये का अंतर आता है? कंबल पर दिए तार को बस सॉकेट में लगाएं और बटन दबाएं, बटन दबाते ही कंबल चार्ज होना शुरू हो जाएगा.

Electric Blanket Double Bed

इस इलेक्ट्रिक कंबल को 55 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 1804 रुपये (एमआरपी 3999 रुपये) में अमेजन पर बेचा जा रहा है. इस प्रोडक्ट के साथ लिमिटेड टाइम डील लिखा नजर आ रहा है, इसका मतलब यह है कि कंबल का रेट कभी भी बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें

Electric Blanket By Bhaven

(फोटो क्रेडिट- अमेजन)

Electric Blanket Single Bed

सिंगल बेड के लिए इलेक्ट्रिक कंबल खरीदना है तो आप इस कंबल को खरीदने के बारे में सोच सकते हैं क्योंकि अमेजन पर इस कंबल को 5 में से 4.2 रेटिंग मिली हुई है. 30 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद इस कंबल को आप 1599 रुपये में खरीदा जा सकता है. गौर करने वाली बात यह है कि इस कंबल के साथ कंपनी की तरफ से 10 साल की वारंटी मिलेगी.

Electric Blanket By Bell

(फोटो क्रेडिट- अमेजन)

Bed Warmer Single Bed

हम कंबल के साथ-साथ आपको इलेक्ट्रिक चादर के बारे में भी बता रहे हैं जिसे आप बेड पर बिछा सकते हैं. ध्यान दें कि इस चादर को गर्म करने के बाद ही इस पर सोएं. अमेजन पर ये इलेक्ट्रिक चादर 57 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 858 रुपये (एमआरपी 1999 रुपये) में बिक रही है.

Electric Bed Warmer By Warmland

(फोटो क्रेडिट- अमेजन)

ध्यान दें

ऊपर बताए गए किसी भी इलेक्ट्रिक कंबल का इस्तेमाल करते वक्त कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है जैसे कि कंबल का जब यूज नहीं है तो कंबल को बिजली पर बेवजह चार्ज पर लगाकर न छोड़ें. इसके अलावा रोल या फिर फोल्ड करने के बाद इसे हीट न करें और सोते वक्त जब आप खुद पर कंबल को ओढ़ें तो उस वक्त कंबल को भूल से भी चार्ज पर न लगाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Google के CEO भी वैभव सूर्यवंशी के हुए दीवाने, 14 साल की उम्र में बड़े-बड़े… – भारत संपर्क| मानसून में न हो जाएं डेंगू-मलेरिया का शिकार, पहले से ही इन 5 बातों का रखें ध्यान| साली ने द्वार छेकाई पर मांगे 3 हजार रुपये, तिलमिला उठा दूल्हा… फिर जमकर चले…| सुशासन तिहार से योजनाओं का सीधा लाभ, जनता के चेहरे पर मुस्कान – भारत संपर्क न्यूज़ …| आखिरी ओवर में फिर हारी राजस्थान रॉयल्स, जानिए आवेश खान की एक-एक गेंद पर कैस… – भारत संपर्क