बंद हुए Byju’s के ऑफिस, घर से काम करेंगे 15000 कर्मचारी |…- भारत संपर्क

0
बंद हुए Byju’s के ऑफिस, घर से काम करेंगे 15000 कर्मचारी |…- भारत संपर्क
बंद हुए Byju's के ऑफिस, घर से काम करेंगे 15000 कर्मचारी

बायजूस के फाउंडर बायजू रवींंद्रन (LinkedIn)

ऑनलाइन एजुकेशन देने एडटेक कंपनी बायजूस की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. नकदी संकट से उबरने के लिए कंपनी ने पहले राइट इश्यू से पैसे जुटाए, लेकिन उसके इस्तेमाल पर इंवेस्टर्स ने रोक लगा दी. अब कंपनी ने नकदी बचाने के लिए अपने देशभर में फैले सभी रीजनल ऑफिस बंद कर दिए हैं, साथ ही 15,000 एम्प्लॉइज को वर्क फ्रॉम भी दे दिया है.

कंपनी के ऐसा करने की वजह एम्प्लॉइज की सैलरी के लिए पैसे की जुगाड़ करना है. बायजूस ने बेंगलुरू के नॉलेज पार्क में बनले अपने आईबीसी हेडक्वार्टर को छोड़कर सारे रीजनल ऑफिस बंद कर दिए हैं.

इन शहरों में खोले थे रीजनल ऑफिस

बायजूस के 20 से ज्यादा रीजनल ऑफिस हैं, जो दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई और अन्य शहरों मे खुले हुए थे. अब कंपनी ने इन्हें बंद कर दिया है. कंपनी का कहना है कि उसने सीईओ अर्जुन मोहन के नेतृत्व में कुछ महीने पहले ही अपने ऑफिस स्पेस को री-स्ट्रक्चर करने की प्रोसेस शुरू कर दी थी. अब लागत में कटौती के लिए सभी रीजनल ऑफिस को बंद करने के फैसले पर अंतिम मुहर लगाई गई है.

ये भी पढ़ें

कंपनी के इन रीजनल ऑफिस में करीब 15,000 एम्प्लॉइज काम करते थे, जो अब अनिश्चितकाल के लिए वर्क फ्रॉम होम करेंगे. हालांकि कंपनी के देशभर में फैले 300 से ज्यादा ट्यूशन सेंटर्स अब भी काम करते रहेंगे और इसके एम्प्लॉइज ऑफिस जाते रहेंगे.

कितना बड़ा है बायजूस का संकट?

बायजूस के पास नकदी की भारी कमी है. कंपनी के फाउंडर रवींद्रन बायजू और उनके परिवार को अपना घर तक गिरवी रखना पड़ा है, ताकि वह कंपनी के कर्मचारियों की सैलरी दे सकें. इतना ही नहीं कंपनी के कुछ इंवेस्टर्स बायजू और उनके परिवार को कंपनी के बोर्ड से हटाने के लिए ईजीएम तक बुला चुके हैं और उन्हें बाहर करने का प्रस्ताव पास कर चुके हैं. इस बीच बायजू रवींद्रन ने साफ कर दिया है कि वही कंपनी के फाउंडर और सीईओ हैं. बायजूस को लेकर एक मामला एनसीएलटी और कर्नाटक हाईकोर्ट में भी है, जिस पर इसी महीने सुनवाई होनी बाकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब तुम्हारी बारी है, सुधर जाओ… किसपर भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह? – भारत संपर्क| *शादी का झांसा दे युवती से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर किया शादी से…- भारत संपर्क| CM योगी ने EWS कोटे से बाची का कराया था दाखिला, अब वह ड्रेस-किताबों के लिए…|   रायगढ़ जिले में अब तक 349.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री साय से यादव समाज के प्रतिनिधियों ने की सौजन्य मुलाकात – भारत संपर्क न्यूज़ …