CA ने शेयर किया टैक्स बचाने का सॉलिड तरीका, वीडियो इंटरनेट पर आते ही छा गया | CA…

0
CA ने शेयर किया टैक्स बचाने का सॉलिड तरीका, वीडियो इंटरनेट पर आते ही छा गया | CA…
CA ने शेयर किया टैक्स बचाने का सॉलिड तरीका, वीडियो इंटरनेट पर आते ही छा गया

इनकम टैक्स बचाने का तरीका

जुलाई का महीना आते ही हर किसी को इनकम टैक्स भरने का ख्याल आता है. इनकम टैक्स रिटर्न 31 जुलाई, 2024 तक दाखिल करना आवश्यक है. वरना बाद में आपको पेनल्टी देनी पड़ेगी. हालांकि ये इनकम टैक्स का नाम सुनते ही नौकरीपेशा वाले लोगों के माथे से पसीना चूना शुरू हो जाता है क्योंकि हम लोग चाहे कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन टैक्स नहीं बचा पाते हैं और दिल में एक खिसक रह जाती है कि काश! हम ये पैसा सरकार को दे देने के बजाय बचा लेते.

हाल के दिनों में कर्नाटक के एक व्यक्ति का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे सैलरी पाने वाले लोग कैसे 100% इनकम टैक्स बचा सकते हैं. टैक्स सेव करने का ये तरीका व्यंग्यात्मक है लेकिन लोगों को ये तरीका काफी ज्यादा सही लग रहा है और लोग इस वीडियो को जमकर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर रहे हैं. यही कारण है कि ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख एक शख्स कहता है कि आप अपने घर के बाहर बालकनी या छत पर घास उगानी होगी, जो कि पूरी तरह से कानूनी है. इसके बाद आप अपनी कंपनी के एचआर से कहे कि आपकी सैलरी के बराबर कीमत में घास खरीद ले। उदाहरण के लिए अगर आपकी सैलरी 50,000 रुपये है, तो कंपनी आपसे 1000 रुपये प्रति किलो के हिसाब से 50 किलो घास खरीद सकती है. इससे आपकी सैलरी पूरी तरीके से जीरो हो जाएगी और कृषि आमदनी पर किसी तरह का कोई टैक्स नहीं है.

इस वीडियो को एक्स पर कंटेंट क्रिएटर श्रृनिधि हांडे ने शेयर किया है. हालांकि ये तरीका थोड़ा मजाकिया है, लेकिन बावजूद इसके लोग इस वीडियो को जमकर इंटरनेट पर शेयर कर रहे हैं और लोग इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ काश ये सब सच में इतना आसान हो पाता.’ वहीं दूसरे ने लिखा , तरीका हास्यपद है लेकिन ये है बड़ा मजेदार.’ इसके अलावा और भी यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिरी ओवर में फिर हारी राजस्थान रॉयल्स, जानिए आवेश खान की एक-एक गेंद पर कैस… – भारत संपर्क| सैफ की जिंदगी में उनकी…करीना ने जब पति की एक्स वाइफ पर कह दी ऐसी बात, खुद को… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Admit Card: NTA ने बताया कब आएगा एडमिट कार्ड, जान लें ये जरूरी…| पंधी में लगा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर, 144 मरीजों ने…- भारत संपर्क| बड़ी ही श्रद्धा से मनाया जाएगा प्रकाश पुरब — भारत संपर्क