150KM दूर से हरदा आया, 3 दिन से भाई को ढूंढ रहा… कहा भैया की पगार से चलता… – भारत संपर्क

0
150KM दूर से हरदा आया, 3 दिन से भाई को ढूंढ रहा… कहा भैया की पगार से चलता… – भारत संपर्क

लापता भाई की परिवार कर रहा तलाश
मध्य प्रदेश के हरदा में हुए पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद में अब कई लोग अपने परिजनों को ढूंढने के लिए वहां पहुंच रहे हैं. इसी बीच, खरगोन जिले के रहने वाला एक परिवार 150 किलोमीटर दूर से अपने भाई को ढूंढने के लिए हरदा पहुंचा है. अपने भाई को ढूंढते हुए उन्हें तीन दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक उनका भाई लापता है. खरगोन जिले के रहने वाले लाल सिंह ने बताया कि उनका भाई धारा सिंह, हरदा की पटाखे में काम करता था. 6 महीने पहले ही वह खरगोन से काम करने के लिए हरदा आया था. हरदा में पटाखे बनाने के लिए उसे ₹15000 महीना दिया जाता था.
3 दिन से अपने भाई की तलाश के लिए परिवार घटनास्थल और अस्पताल के लगातार चक्कर काट रहा है. अभी तक उनके भाई का कोई पता नहीं चला है. वहीं, उन्होंने हेल्प देस्क पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवाई है लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
राज्य सरकार ने दी आर्थिक मदद
ये भी पढ़ें

जिला प्रशासन ने एक हेल्प डेस्क स्थापित किया है जिसका नंबर भी प्रशासन ने जारी किया है. जिस व्यक्ति को अपने परिजनों को ढूंढने और उनकी जानकारी ना मिले तो वह हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं. हालांकि, घटना के बाद प्रशासन के द्वारा भी लोगों को सहायता पहुंचाने का काम किया जा रहा है. राज्य सरकार ने भी आर्थिक मदद की राशि प्रदान की है.
₹15000 महीना थी पगार
खरगोन निवासी लाल सिंह ने बताया कि वह गरीब परिवार के लोग हैं और एससी वर्ग में आते हैं. परिवार में कोई कमाने वाला नहीं था तो उनका भाई धारा सिंह कमाने के लिए अपने एक दोस्त से संपर्क करने के बाद में, हरदा की इस पटाखा फैक्ट्री में काम करने के लिए आ गया. फैक्ट्री मालिक की तरफ से उसे ₹15000 महीना की पगार दी जाती थी. इस पगार से लाल सिंह के घर का राशन चलता था.
फैक्ट्री में आना था नया माल
घटना के दो दिन पहले ही उसने बताया था कि फैक्ट्री में अभी कुछ नया माल आया आने वाला है. नया माल का काम होने के बाद में वह कुछ दिन की छुट्टी पर गांव आने वाला है. लेकिन फैक्ट्री में धमाके की खबर सुनने के बाद से ही भाई से संपर्क नहीं हो पाया है.
हरदा में तीन दिन से अस्पताल के बाहर बैठकर अपने भाई के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहा है. कोई भी एंबुलेंस जब वहां शव लेकर पहुंचता है तो वह तत्काल पहचान करने के लिए अस्पताल पहुंच जाते हैं. लेकिन अभी तक उनके भाई का कुछ पता नहीं चल पाया है.
(रिपोर्ट – आदित्य सिंह/हरदा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Gorakhpur Airport: दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 180 यात्री… लैंड होने के बा… – भारत संपर्क| Railway News: नहीं पहुंच पाया था महाकुंभ, अब 50 लाख रुपये दे रेलवे……| Vivo V50e हुआ 50MP सेल्फी कैमरा और AI फीचर्स के साथ लॉन्च, प्रोसेसर-बैटरी भी… – भारत संपर्क| केंद्रीय कोयला मंत्री कृष्णा रेड्डी ने रतनपुर में किए मां…- भारत संपर्क| JAAT के बाद इमरान हाशमी ने अजय देवगन को भी धोया! एक ‘फौजी’ दो सुपरस्टार्स के आगे… – भारत संपर्क