स्व. रमेश पासवान की स्मृति में लगा शिविर, 30 लोगों ने किया…- भारत संपर्क

0

स्व. रमेश पासवान की स्मृति में लगा शिविर, 30 लोगों ने किया रक्तदान

कोरबा। कोरबा प्रेस क्लब द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत शनिवार को ट्रांसपोर्टनगर स्थित तिलक भवन में वरिष्ठ पत्रकार स्व. रमेश पासवान के तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी स्मृति में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सीएमएचओ डॉ. एस.एन. केसरी शामिल हुए। प्रेस क्लब परिवार की ओर से सचिव दिनेश राज, कोषाध्यक्ष रंजन प्रसाद व स्व. रमेश पासवान के भाई रामप्रसाद पासवान ने गुलाब का फूल भेंट करके उनका स्वागत किया। सीएमएचओ डॉ. केसरी ने दीप प्रज्वलन के साथ ही स्वर्गीय रमेश पासवान के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर शिविर का शुभारंभ किया। जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध चिकित्सालय कोरबा के ब्लड सेंटर के सहयोग से लगे उक्त शिविर में कोरबा प्रेस क्लब के सदस्यों के साथ ही स्व. रमेश पासवान के परिजन व आमजन बड़ी संख्या में पहुंचे। जिसमें 30 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने महादान किया। शिविर के समापन के मौके पर क्लब परिवार ने सभी रक्तदाताओं का रक्तदान शिविर को सफल बनाने पर आभार जताया। साथ ही प्रत्येक रक्तदाता को प्रेस क्लब व ब्लड सेंटर का आभार पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। शिविर के समापन अवसर पर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने ब्लड बैंक के नोडल अधिकारी डॉ. जी.एस. जात्रा, डॉ. राजेश लहरे, आईसीटीसी काउंसलर वीणा मिस्त्री, लैब टेक्निशियन संतोष सिंह, लैब टेक्निशियन उमा कर्ष, ब्लड बैंक काउंसलर गायत्री सिंह, स्वच्छक सुरज सिदार को आभार पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में ब्लड बैंक की टीम के साथ अहम सहयोग छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी के रोहित कश्यप व अविनाश दुबे ने निभाया। उक्त पुनित कार्य के लिए उन्हें भी प्रेस क्लब की ओर से आभार पत्र व स्मृति चिन्ह देकर उनका आभार व्यक्त किया गया। शिविर के दौरान कोरबा प्रेस क्लब प्रबंध कार्यकारिणी समेत पूर्व सचिव मनोज ठाकुर, विजय खेत्रपाल, श्रवण साहू, अनूप पासवान, विक्की निर्मलकर, अजय अग्रवाल, अजय डहरिया समेत प्रेस क्लब के अन्य सदस्य व शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
बाक्स
इन्होंने ने किया रक्तदान
नीलम पडवार, रामप्रसाद पासवान, नरेंद्र कुमार रात्रे, दिनेश राज, संतोष अग्रवाल, अब्दुल असलम, शशी अग्रवाल, तनुज अग्रवाल, शुभम पासवान, सौरभ पासवान, राजेश कुमार प्रजापति, शैलेष भावनानी, राजेश प्रजापति, राजा मुखर्जी, अविनाश प्रसाद, विकास पांडेय एवं अन्य।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क| 365 Days Plan: 1198 रुपए में 365 दिन चलेगा ये सस्ता प्लान, बेनिफिट्स हैं कमाल – भारत संपर्क