CAN vs IRE: कनाडा को मिली वर्ल्ड कप में पहली जीत, 138 रन बनाने में भी फेल ह… – भारत संपर्क

0
CAN vs IRE: कनाडा को मिली वर्ल्ड कप में पहली जीत, 138 रन बनाने में भी फेल ह… – भारत संपर्क

पहली बार वर्ल्ड कप में खेल रही कनाडा का खाता भी खुल ही गयाImage Credit source: PTI
पहले मैच में 196 रन बनाकर भी मेजबान अमेरिका के हाथों हारने वाली कनाडा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. बड़े स्कोर को डिफेंड करने में नाकाम रही कनाडा ने आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ 137 रन बनाकर भी दमदार गेंदबाजी से इस स्कोर को बचा लिया और 12 रन से जीत दर्ज की. इसके साथ ही टी20 वर्ल्ड कप में अपना खाता खोला. कनाडा का ये पहला ही टी20 वर्ल्ड कप भी है. वहीं आयरलैंड को लगातार दूसरे मैच में भी हार का सामना करना पड़ा.
निकोलस ने कनाडा को बचाया
पिच को लेकर मचे बवाल के बीच ये मुकाबका भी न्यूयॉर्क के नैसो काउंटी स्टेडियम में खेला गया, जहां रविवार 9 जून को भारत-पाकिस्तान की टक्कर होनी है. हालांकि, ये पिच भारत-आयरलैंड मैच से ज्यादा बेहतर साबित हुई लेकिन इसके बावजूद मैच लो-स्कोरिंग ही रहा. मेजबान अमेरिका से पहला मैच हारने वाली कनाडा की बल्लेबाजी इस बार अच्छी नहीं रही और पूरी टीम सिर्फ 137 रन ही बना सकी. आयरलैंड के तेज गेंदबाज मार्क अडेयर और क्रेग यंग ने शुरुआती ओवरों में कनाडा पर लगाम कसते हुए 5वें ओवर तक ही 2 विकेट हासिल कर लिए थे.
जल्द ही ये 8.1 ओवर तक 4 विकेट गिर गए थे और स्कोर सिर्फ 53 रन था. यहां से निकोलस किर्टन और श्रेयस मोवा ने कनाडा को बचाने का काम किया और दोनों ने मिलकर 75 रनों की पार्टनरशिप की. 19वें ओवर में किर्टन 35 गेंदों में 49 रन बनाकर आउट हुए. आखिरी 8 गेंदों में कनाडा सिर्फ 9 रन ही और जोड़ सकी. आयरलैंड के लिए बैरी मैक्कार्थी और यंग ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि अडेयर और गैरेथ डिलेनी को 1-1 विकेट मिला.
आयरलैंड के बल्लेबाज भी बुरी तरह फेल
कनाडा की तरह आयरलैंड की शुरुआत भी बेहद खराब रही और उसके ओपनर भी तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे. 8वें ओवर में सिर्फ 41 रन तक ही 3 विकेट गिर गए थे. कनाडा की पारी को तो एक अच्छी साझेदारी ने संभाला था लेकिन आयरलैंड की स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ गई. अगले 3 विकेट सिर्फ 18 रनों पर गिर गए. 13वें ओवर तक आयरलैंड ने 59 रन ही बनाए थे और उसके 6 विकेट गिर गए थे. यहीं से टीम की हार तय दिख रही थी.
यहीं पर जॉर्ज डॉकरेल और मार्क अडेयर ने 62 रनों की साझेदारी कर टीम को मुकाबले में वापस लाने की कोशिश की लेकिन कनाडा की सधी हुई गेंदबाजी और अच्छी फील्डिंग ने आयरलैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. आखिरी ओवर में आयरलैंड को 17 रनों की जरूरत थी लेकिन दूसरी ही गेंद पर अडेयर आउट हो गए और फिर बाकी बल्लेबाज सिर्फ 4 रन ही इस ओवर से बटोर सके. आयरलैंड की पारी सिर्फ 125 रनों पर खत्म हुई और टीम लगातार दूसरा मैच हारी. कनाडा के लिए जेरमी गॉर्डन (2/16) और डिलन हेलीगर (2/18) ने असरदार गेंदबाजी की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीएम कैंप कार्यालय बगिया में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान 56 आवेदन…- भारत संपर्क| नेतन्याहू का ऐसा डर…आनन-फानन में ऑस्ट्रेलिया ने ईरान पर लिया एक्शन, राजदूत को किया… – भारत संपर्क| जैसलमेर में मिला 20 करोड़ साल पुराना जीवाश्म, डायनासोर से भी पुराना, वैज्ञानिकों ने…| रायगढ़ में एक ही दिन रिकॉर्ड 1055 छात्र-छात्राओं और नागरिकों को दी गई साइबर अपराधों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP T20 League: रिंकू सिंह की टीम के साथ हो गई ‘बेईमानी’, मैच पूरा हुए बिना … – भारत संपर्क