क्या WhatsApp Instagram के डिलीट मैसेज पढ़ सकते हैं? ट्राई करें ये ट्रिक |… – भारत संपर्क

0
क्या WhatsApp Instagram के डिलीट मैसेज पढ़ सकते हैं? ट्राई करें ये ट्रिक |… – भारत संपर्क
क्या WhatsApp-Instagram  के डिलीट मैसेज पढ़ सकते हैं? ट्राई करें ये ट्रिक

Read WhatsApp Instagram Deleted message

कई बार कुछ लोग आपके मैसेज पढ़ने से पहले ही अपना मैसेज डिलीट कर देते हैं. जिसके बाद मन में उथल फुथल होजाती है कि आखिर ऐसा क्या लिखा था क्या नहीं था. बस इसी उथल फुथल को ठीक करने के लिए हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिसके बाद आप डिलीट मैसेज भी पढ़ सकेंगे. इसके लिए बस आपको अपने फोन की सेटिंग और इंस्टाग्राम- वॉट्सऐप में कुछ सेटिंग करनी होगी.

यहां जानें कि आप इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर डिलीट मैसेज को कैसे पढ़ सकते हैं. इसके लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा.

वॉट्सऐप के डिलीट मैसे ऐसे पढ़ें

इसके लिए सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में नोटिफिकेशन के ऑप्शन पर जाना होगा. यहां पर एडवांस सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद आपको नोटिफकेशन हिस्ट्री का ऑप्शन दिखेगा जो बाई डिफॉल्ट डिसेबल होगा. इसे ऑन करदें. इसे ऑन करते ही आपको वॉट्सऐप ही नहीं स्टेट्स बार में आई सभी नोटिफिकेशन की हिस्ट्री शो जाएगी.

ये भी पढ़ें

इसके अलावा अगर आप इंस्टाग्राम के डिलीटेड मैसेज को पढ़ना चाहते हैं तो दो तरीके अपना सकते हैं. इनके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें.

Instagram के डिलीट मैसेज कैसे पढ़ें?

वॉट्सऐप के डिलीट मैसेज को तो आप आसानी से पढ़ लेते हैं लेकिन क्या इंस्टाग्राम के डिलीट मैसेज को पढ़ा जा सकता है? तो हम कहेंगे कि हां आप डिलीट किए हुए मैसेज पढ़ सकते हैं.

  • इसके लिए बस अपना इंस्टाग्राम ओपन करें, राइट कॉर्नर पर बनी थ्री लाइन पर क्लिक करें, यहां पर “YOUR ACTIVITY” के ऑप्शन पर जाएं, यहां आपको Download your information का ऑप्शन शो होगा इसमें Request a download पर क्लिक करें.
  • मेटा आपको फाइल भेज देगा आपको 4 दिन के अंदर उस फाइल को डाउनलोड करना होगा, हालांकि चैट बॉक्स में मैसेज वापिस नहीं आते हैं लेकिन अगर आपके पास ओल्ड मैसेज का रेफरेंस हैं तो वापिस आ सकते हैं.
  • इसके अलावा आप फोन की नोटिफिकेशन हिस्ट्री का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको सेटिंग में जाना है और एडवांस सेटिंग सलेक्ट करें. इसके बाद “Notification History पर क्लिक करें.
How To Read Instagram Deleted Message

How To Read Instagram Deleted Message

इन तरीकों से आप वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम के डिलीट मैसेज को बिना किसी दूसरे एप्लीकेशन के पढ़ सकते हैं. एक बाद का ध्यान रखें कि ये ट्रिक्स तभी काम करती हैं जब आप दोनों ऐप्स में नोटिफिकेशन इन लोकेशन बार ऑप्शन को ऑन रखते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क