हजारों एकड़ जंगल में आग से बड़ी मुसीबत में कनाडा, तेल का सबसे बड़ा भंडार भी खतरे में… – भारत संपर्क

0
हजारों एकड़ जंगल में आग से बड़ी मुसीबत में कनाडा, तेल का सबसे बड़ा भंडार भी खतरे में… – भारत संपर्क
हजारों एकड़ जंगल में आग से बड़ी मुसीबत में कनाडा, तेल का सबसे बड़ा भंडार भी खतरे में

कनाडा के जंगलों मं आग

कनाडा के जंगलों में इस वक्त भीषण आग लगी हुई है. करीब 25 हजार एकड़ एरिया में इस आग ने तबाही मचाई हुई है. आग पर कंट्रोल नहीं हो पा रहा है. इलाके खाली कराए जा रहे हैं. अब इससे भी बड़ी टेंशन ये है कि आग जिस तरफ बढ़ रही है वहां तेल का भंडार है.

कनाडा में ये आग अब फोर्ट मैकमरे की तरफ बढ़ रही है. मंगलवार को प्रशासन ने बताया कि आग तेजी से रिहायशी इलाकों और तेल डिपोजिट की तरफ बढ़ रही है. आग लगने की वजह गर्म हवा और सूखे मौसम को बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें

घने जंगलों से निकल आग अब पश्चिमी कनाडा के ऑयल टाउन फोर्ट मैकमरे पहुंच रही है. खतरे को देखते हुए, यहां के चार इलाकों से लगभग 6000 लोगों को अपना घर खाली करने के आदेश दिया गया है. तेल डिपोजिट के करीब पहुंची आग की वजह से बुधवार को तेल की कीमतों में उछाल देखने को मिला.

तेल कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी

आग के बाद बुधवार को तेल की कीमतें बढ़ने लगी हैं. यहां हर दिन करीब 10 लाख बैरल तेल का उत्पादन होता है. ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 34 सेंट से बढ़कर 82.71 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. US वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट क्रूड फ्यूचर (WTI) 38 सेंट बढ़कर 78.39 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है.

25000 एकड़ तक फैल गई आग

प्रशासन के मुताबिक आग फैलती जा रही है. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आग अबासंद, हिल, बीकन, प्रेयरी क्रीक और ग्रेलिंग के उपनगरों तक फैल सकती है. क्योंकि गर्म हवा की रफ्तार कम नहीं हो रही है, पूरे इलाके में करीब 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आग फैल रही है. प्रशासन ने यहां के लोगों से जल्द से जल्द घरों को खाली करने के आदेश दिए हैं.

2016 में भी लगी थी ऐसी ही आग

साल 2016 में भी कनाडा के फोर्ट मैकमरे के जंगल में ऐसी ही भयानक आग लगी थी. उस वक्त यहां से करीब 90 हजार लोगों को सुरक्षित निकाला गया था और तेल के उत्पादन को बंद करना पड़ा था. 2016 की आग की सरवाइवर एल्सी निस्टर ने बताया कि फोर्ट मैकमरे के अन्य हिस्सों में जहांं प्रशासन ने निकलने का आदेश भी नहीं दिए हैं वहां से भी लोगों ने निकलना शुरू कर दिया है. एल्सी निस्टर ने कहा, “लोग ऑर्डर का इंतज़ार नहीं कर रहे हैं, वे बस पहले से ही जा रहे हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: मधमुक्खियों के साथ शख्स ने किया ऐसा खतरनाक स्टंट, पब्लिक बोली- यमराज के साथ…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| छत्तीसगढ़ सरकार की सुशासन की दिशा में अभिनव पहल — भारत संपर्क| क्या Google बेच देगा ये खास फीचर? आप लोगों पर ऐसे पड़ेगा असर – भारत संपर्क| *स्कूलों के ‘नो टोबैको’ जोन में तम्बाकू उत्पाद विक्रय पर करें कार्रवाई -…- भारत संपर्क