कनाडा को सता रहा चीन और रूस जैसी ताकतों का डर! ट्रूडो ने हथियारों के लिए खोल दिया… – भारत संपर्क

0
कनाडा को सता रहा चीन और रूस जैसी ताकतों का डर! ट्रूडो ने हथियारों के लिए खोल दिया… – भारत संपर्क
कनाडा को सता रहा चीन और रूस जैसी ताकतों का डर! ट्रूडो ने हथियारों के लिए खोल दिया खजाना

जस्टिन ट्रूडो. (फाइल फोटो)

कनाडा ने सोमवार यानि 8 अप्रैल को अपने रक्षा खर्च में बढ़ोतरी की, दरअसल कनाडा को चीन और रूस का डर सता रहा है जिसके चलते कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने हथियारों के लिए खजाना खोल दिया है. ट्रूडो ने देश की सुरक्षा के लिए लंबी दूरी की मिसाइल, नए सामरिक हेलीकॉप्टरों की खरीद शुरू कर दी है.

प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि ओंटारियो (सैन्य अड्डा) पर सरकार अपनी तटीय रेखाओं पर गश्त करने के लिए नई पनडुब्बियों को जोड़ने पर विचार कर रही है. साथ ही AUKUS सुरक्षा साझेदारी में शामिल होने के लिए भी बातचीत कर रही है, जहां संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया खुफिया जानकारी पर एक दूसरे को स्पोर्ट करती है.

कौन से विमान खरीदेगी

अगले हफ्ते कनाडाई सरकार के बजट में नई फंडिंग के लिए पांच साल में $8.1 बिलियन (US$6 बिलियन) निर्धारित किया जाएगा, जो उसकी सेना के लिए अगले दो दशकों में कुल $73 बिलियन (US$54 बिलियन) का हिस्सा होगा. कनाडा ने नौसेना के जहाजों और एफ-35 लड़ाकू विमानों को खरीदने का ऐलान पहले ही कर दिया गया है. उस के साथ-साथ उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (एनओआरएडी) के तहत महाद्वीपीय सुरक्षा को आधुनिक बनाने के लिए निवेश भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें

2030 के लिए तय किया लक्ष्य

पीएम ट्रूडो ने कहा कि हम एक चुनौतीपूर्ण समय में रह रहे हैं, ट्रूडो ने कहा, जबकि 20वीं शताब्दी के दौरान, हमने अपने लोगों को दुनिया भर में फ्रंट लाइन में भेजा था, लेकिन अब हम नए और उभरते खतरों की फ्रंट लाइन में हैं. उन्होंने चीन और रूस की तरफ इशारा करते हुए ये कहा . नाटो ने हर एक सदस्य राज्य के सैन्य खर्च के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का दो प्रतिशत का टारगेट रखा है. ट्रूडो ने कहा कि कनाडा, की लंबे समय से हथियार न खरीदने और रक्षा में खर्च न करने पर आलोचना की जाती है , वही पीएम ने बताया कि कनाडा ने हथियार खरीदने के लिए मौजूदा 1.38 प्रतिशत से 2030 तक 1.76 प्रतिशत तक पहुंचने का लक्ष्य तय किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें…… – भारत संपर्क| 300 के पार इंग्लैंड, T20I में पहली बार बना इतना बड़ा स्कोर, टूटा गया टीम इं… – भारत संपर्क| BHU की छात्रा रहीं सुशीला कार्की बनीं नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, काशी से सीखा… – भारत संपर्क| Jagdeep Chhokar: नहीं रहे प्रोफेसर छोकर, जिनकी पहल पर चुनावी राजनीति में आई थी…