मुंबई इंडियंस टीम से जुड़ते ही कप्तान हार्दिक पंड्या ने की पूजा, कोच मार्क … – भारत संपर्क

0
मुंबई इंडियंस टीम से जुड़ते ही कप्तान हार्दिक पंड्या ने की पूजा, कोच मार्क … – भारत संपर्क

हार्दिक पंड्या पहली बार करेंगे मुंबई इंडियंस की कप्तानी. (PTI Photo)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगला सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है. सभी टीमों ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. सभी टीमों के खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों से जुड़ने शुरू हो गए हैं. पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी भी इकट्ठा होने लगे हैं. इस बार ये टीम नए कप्तान हार्दिक पंड्या की कप्तानी में उतरेगी. पंड्या ने मुंबई से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. फिर वह पिछले दो सीजन गुजरात टाइटंस चले गए. इस सीजन वह वापस मुंबई में आ गए हैं और इस बार वह टीम की कप्तानी करेंगे. पंड्या टीम से जुड़ गए हैं. टीम से जुड़ते ही पंड्या ने सबसे पहला काम भगवान की पूजा की.
पंड्या पहली बार मुंबई की कप्तानी करेंगे. रोहित शर्मा की जगह उनको कप्तानी सौंपी गई है. पंड्या ने अपनी कप्तानी में गुजरात को साल 2022 में आईपीएल का खिताब जिताया था. ये गुजरात का पहला ही सीजन था. पंड्या की कप्तानी में ही टीम पिछले सीजन दोबारा फाइनल में पहुंची थी लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स से हार गई थी.
कोच बाउचर ने फोड़ा नारियल
पंड्या 11 मार्च सोमवार को टीम से जुड़े. मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया है. इस वीडियो में पंड्या टीम के ड्रेसिंग रूम में आते हैं और फिर सबसे पहले भगवान की पूजा करते है. वह सबसे पहले भगवान की तस्वीर पर माला जड़ाते हैं और फिर दीपक जलाते हैं. इसके बाद वह कोच बाउचर को नारियल देते हैं. बाउचर जमीन पर नारियल फोड़ते हैं. इसके बाद पंड्या भगवान को प्रसाद भी चढ़ाते हैं और मिठाई की डिब्बा तस्वीर के सामने रखते हैं.

चला सुरु करूया 🙏🥥#OneFamily #MumbaiIndians @hardikpandya7 pic.twitter.com/XBs5eJFdfS
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 11, 2024

छठे खिताब की तलाश
मुंबई की टीम पांच बार की चैंपियन है और चेन्नई के साथ आईपीएल की सबसे सफल टीम है. दोनों ने पांच-पांच बार खिताब जीता है. मुंबई इस बार अपना छठा खिताब जीतने की कोशिश करेगी. इस टीम को अपना पहला मैच 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है. यानी पंड्या इस सीजन पहले मैच में उस टीम के सामने होंगे जिसे उन्होंने चैंपियन बनाया था. गुजरात की कप्तानी इस साल शुभमन गिल करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Neelam Giri in Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने उड़ाया… – भारत संपर्क| Viral Video: जब बेटियों ने पापा को खिलाया घर का बना पिज्जा, देखने लायक है रिएक्शन| ‘हमने भारत को खो दिया’, ट्रंप के बयान का मतलब क्या? गलती का एहसास या नई चाल – भारत संपर्क| Satta Sammelan Madhya Pradesh: सत्ता सम्मेलन एमपी का कल सजेगा मंच, CM मोहन … – भारत संपर्क| *कलेक्टर रोहित व्यास ने शा.उ.मा.वि. करडेगा के प्राचार्य श्री गीता प्रसाद…- भारत संपर्क