पेट्रोल पंप पर टंकी फुल करा कर बिना पैसा दिए भाग गया कार…- भारत संपर्क

0
पेट्रोल पंप पर टंकी फुल करा कर बिना पैसा दिए भाग गया कार…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

फुल टंकी पेट्रोल भरवाने के बाद बिना पैसे दिए कार चालक भाग खड़े हुए। इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की गई है। बिलासपुर- अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर सुभाष पेट्रोलियम स्थित है। 6 मार्च सुबह करीब 4:45 बजे एक सफेद रंग की मारुति डिजायर कार पेट्रोल भराने पेट्रोल पंप पहुंची, जहां तैनात कर्मचारी को टैंक फुल करने कहा गया। उस कार में 3101 रुपए का पेट्रोल डाला गया। जब कर्मचारी तेल भरने के बाद टंकी का ढक्कन लगा रहा था, उसी दौरान बिना पैसे दिए कार चालक कोरबा पेंड्रा मार्ग की ओर भाग गया।

सीसीटीवी में देखने पर पता चला कि उस कार में पीछे नंबर प्लेट नहीं लगा था। वही सामने भी रोशनी पड़ने की वजह से नंबर प्लेट नजर नहीं आ रहा। बताया जा रहा है कि कार के अंदर दो लोग सवार थे, जिनकी उम्र 30 से 35 वर्ष होगी। ₹3000 से अधिक का पेट्रोल भरा कर बिना पैसा दिए भागने वाले कार चालक के खिलाफ सुभाष पेट्रोलियम के मैनेजर रवि कुमार चंद्राकर ने रतनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात कार चालक की तलाश कर रही है।


Post Views: 18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गायब सीटें, नदारद स्टैंड और टूटी पिच… ये है कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडिय… – भारत संपर्क| बिहार: कैसे हो प्रशासनिक सुधार? जिलों के समग्र विकास सम्मेलन में देश भर के…| इस खिलाड़ी ने शतक नहीं लगाया तो बिना कपड़ों के घूमूंगा, जानिए किसने किया चौ… – भारत संपर्क| अब घर के पास ही मिलेंगी सस्ती सरकारी दवाएं, 2 साल में…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ी बोली से पहचाने गए लुटेरे, बैंक से निकाले शिक्षक…- भारत संपर्क