बिहार के कटिहार में कार-ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर, 8 लोगों की मौत, 2…

0
बिहार के कटिहार में कार-ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर, 8 लोगों की मौत, 2…

बिहार के कटिहार जिले में एक कार और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए, पुलिस ने मंगलवार को बताया कि कार सवार लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को समेली प्रखंड कार्यालय के पास हुई. उन्होंने बताया कि पीड़ितों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं.

कटिहार के एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि समेली प्रखंड कार्यालय के पास एनएच-31 पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से एसयूवी की टक्कर में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, सभी पुरुष थे और दो अन्य घायल हो गए.

सुपौल के रहने वाले हैं पीड़ित

पुलिस ने बताया कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पीड़ितों को नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि दो घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार, पीड़ित सुपौल के निवासी हैं, एसपी ने कहा, ऐसा माना जाता है कि सभी पीड़ित एसयूवी में यात्रा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.

समेली प्रखंड कार्यालय के पास हुआ हादसा

एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि कार सवार लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे. फिलहाल समेली प्रखंड कार्यालय के पास हुए हादसे में मारे गए लोगों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर तत्काल पहुंचे राहत और बचाव दल ने पीड़ितों को पास के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कानपुर में खुला हुआ अनोखा टाइम बैंक… पैसे से नहीं, समय का होगा लेन-देन, जानें क्या…| अब OTT पर आई राजकुमार राव की गैंग्सटर फिल्म Maalik, बॉक्स ऑफिस पर बुरा रहा था… – भारत संपर्क| रनिंग रूम में हादसा टला, गिरते पंखे से मच्छरदानी ने बचाई…- भारत संपर्क| ’15 लाख दे नहीं तो रेप केस में फंसा दूंगी…’, दो महीने से घर के बाहर कर रह… – भारत संपर्क| पटना: JEE की तैयारी कर रहे छात्र ने किया सुसाइड, फंदे से लटका मिला शव,…