Cardless Cash Withdrawal: बिना कार्ड के निकलेगा एटीएम से पैसा, समझें क्या है UPI… – भारत संपर्क

0
Cardless Cash Withdrawal: बिना कार्ड के निकलेगा एटीएम से पैसा, समझें क्या है UPI… – भारत संपर्क
Cardless Cash Withdrawal: बिना कार्ड के निकलेगा एटीएम से पैसा, समझें क्या है UPI ATM और कैसे करता है काम?

Cardless Cash withdrawal कैसे करें?Image Credit source: सांकेतिक तस्वीर

कई बार अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है और पता चलता है कि जेब में डेबिट कार्ड ही नहीं है, अब ऐसे में ATM से पैसा कैसे निकाला जाए ये एक बड़ा सवाल है. आप लोगों ने कई बार Cardless Cash Withdrawl के बारे में सुना या फिर पढ़ा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर बिना कार्ड के एटीएम से पैसा निकालने का तरीका क्या है?

अगर नहीं, तो हमारे साथ बने रहिए. हम आज आप लोगों को समझाएंगे कि अगर आप कभी इस तरह की सिचुएशन में फंस जाए और आपके पास कार्ड न हो तो आप किस तरह से UPI ATM से पैसा निकाल पाएंगे. ATM से पैसा निकालने और कार्डलेस कैश, दोनों ही टर्म्स में लोग कंफ्यूज हो जाते हैं. यूपीआई एटीएम एक ऐसी सुविधा है जो आपको बिना कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा देती है.

आज हम आपको बहुत ही आसान भाषा में समझाने की कोशिश करेंगे किए एटीएम से पैसा निकालने से पहले आपको कौन- कौन सी जरूरी बातों को ध्यान में रखना जरूरी है. एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको बस कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

ये भी पढ़ें

UPI ATM Cash Withdrawl: नोट करें पूरा प्रोसेस

  1. अगर आपका नंबर UPI रजिस्टर्ड है तो आप यूपीआई-एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  2. एटीएम मशीन में UPI Cash Wihdrawl/Cardless Cash या QR Cash ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद एटीएम मशीन में आपको वो अमाउंट डालना होगा जितना आप निकालना चाहते हैं.
  4. अमाउंट डालने के बाद एटीएम मशीन पर सिंगल यूज डायनामिक क्यूआर कोड दिखेगा, आप इस कोड को किसी भी यूपीआई ऐप (PhonePe, Paytm, GooglePay आदि) के जरिए स्कैन कर सकते हैं.
  5. कोड को स्कैन करने के बाद अपना UPI PIN डालें और बस आपका काम बन जाएगा और एटीएम से पैसा निकल आएगा.
Upi Atm Process

(फोटो क्रेडिट- npci.org)

UPI ATM Withdrawl Limit: एक बार में कितना पैसा निकलेगा?

एटीएम से यूपीआई के जरिए आप एक बारे में 10 हजार तक निकाल सकते हैं. लेकिन एक बात जो यहां ध्यान देने वाली है वह यह है कि ये अमाउंट आपकी डेली यूपीआई लिमिट का ही हिस्सा होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एमएस धोनी को पिता मानता है 22 साल का ये खिलाड़ी, IPL 2025 के बीच किया खुलास… – भारत संपर्क| संत रविदास चर्मशिल्प योजना : सरकारी सहायता से भुलऊ की नई उड़ान – भारत संपर्क न्यूज़ …| गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क