महिलाओं से लेकर सरकारी बाबुओं तक का रखा ख्याल, बढ़ाया महंगाई…- भारत संपर्क

0
महिलाओं से लेकर सरकारी बाबुओं तक का रखा ख्याल, बढ़ाया महंगाई…- भारत संपर्क
महिलाओं से लेकर सरकारी बाबुओं तक का रखा ख्याल, बढ़ाया महंगाई भत्ता और उज्ज्वला योजना का लाभ

केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी Image Credit source: Unsplash

लोकसभा चुनावों के ऐलान से ठीक पहले केंद्र सरकार ने अपने करीब 1.5 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी सौगात दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत ढ़ाने का फैसला किया गया है. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जनवरी 2024 से लागू होगा. ऐसे में कर्मचारियों को जनवरी और फरवरी महीने का एरियर मिलेगा.

केंद्र सरकार के तहत करीब 48.67 लाख कर्मचारी काम करते हैं. इसके अलावा केंद्र सरकार से पेंशन वाले पेंशनर्स की संख्या करीब 67.95 लाख है. इस तरह चुनाव से ठीक पहले इन सभी की मंथली इनकम में अच्छी खासी बढ़ोतरी होगी.

इसी के साथ केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएम उज्ज्वला योजना की अवधि को मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से ठीक एक दिन पहले सरकार ने पीएम उज्ज्वला योजना की अवधि को बढ़ाने का फैसला किया है. इस योजन के तहत महिला लाभार्थियों को एक साल में सब्सिडी वाले 12 रसोई गैस सिलेंडर मिलते हैं.

ये भी पढ़ें

ये खबर अपडेट हो रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल की…| मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ…. – भारत संपर्क न्यूज़ …| ओलंपिक में हुई क्रिकेट की एंट्री, 6 टीमों के बीच होगी जंग, फॉर्मेट से क्वाल… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में लागू हुई नक्सलवादी आत्मसमर्पण/पीड़ित राहत…- भारत संपर्क| Gorakhpur Airport: दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 180 यात्री… लैंड होने के बा… – भारत संपर्क