टीम इंडिया के लिए 3 मैच खेलकर खत्म हुआ करियर, अब पड़ोसी देश में जाकर बना कप… – भारत संपर्क

0
टीम इंडिया के लिए 3 मैच खेलकर खत्म हुआ करियर, अब पड़ोसी देश में जाकर बना कप… – भारत संपर्क

लंका टी10 सुपर लीग में कप्तान बना ये भारतीय. (फोटो- Stanley Chou/Getty Images)
श्रीलंका में 11 दिसंबर से लंका टी10 सुपर लीग की शुरुआत होने जा रही है. ये पहला मौका है जब श्रीलंका में ये लीग खेली जाएगी. इस लीग में 10-10 ओवर के मैच खेले जाएंगे, जिसमें कुल 6 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी. इस दौरान सभी मैच कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. चौंकाने वाली बात है कि इन छह फ्रेंचाइजियों में से एक ने अपना कप्तान भारतीय खिलाड़ी को चुना है. इस भारतीय खिलाड़ी का इंटरनेशनल करियर काफी छोटा रहा था. ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए सिर्फ 3 मैच ही खेल सका था.
लंका टी10 सुपर लीग में कप्तान बना ये भारतीय
लंका टी10 सुपर लीग में खेलने वाली 6 टीमों में से एक टीम नुवारा एलिया किंग्स भी है. नुवारा एलिया किंग्स ने लंका टी10 सुपर लीग के पहले सीजन के लिए अपनी टीम का कप्तान पूर्व भारतीय खिलाड़ी सौरभ तिवारी को बनाया है. सौरभ तिवारी ने इसी साल की शुरुआत में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया था. सौरभ तिवारी ने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान कुल 3 मैच खेले थे. 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले सौरभ ने उसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था. इसके बाद उन्हें कभी भी भारतीय टीम में जगह नहीं मिली.
सौरभ तिवारी भारत को 2008 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताने वाली टीम का हिस्सा भी थे. इसके अलावा सौरभ ने भारत के लिए तीन वनडे मैचों में सिर्फ 49 रन बनाए. इसके अलावा सौरभ तिवारी ने आईपीएल में 93 मैच भी खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 1494 रन बनाए हैं. बता दें, सौरभ तिवारी की कप्तानी वाली नुवारा एलिया किंग्स लीग के पहले ही दिन मैदान पर नजर आएगी. टूर्नामेंट के शुरुआती दिन फैंस को ट्रिपल-हेडर देखने को मिलेंगे. पहला मैच जाफना टाइटंस टूर्नामेंट और हंबनटोटा बांग्ला टाइगर्स के बीच खेला जाएगा. इसके बाद नुवारा एलिया किंग्स का सामना कोलंबो जगुआर से होगा. वहीं, दिन के आखिरी मैच में कैंडी बोल्ट्स और गॉल मार्वल्स के बीच टक्कर देखने को मिलेगी.
लंका टी10 सुपर लीग के लिए सभी टीमों के स्क्वॉड
कोलंबो जगुआर: एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), डैन लॉरेंस, मथीशा पथिराना, कामिंडु मेंडिस, आसिफ अली, जेसन रॉय, अकिला धनंजय, एंजेलो परेरा, नजीबुल्लाह जादरान, अली खान, इसिथा विजेसुंदरा, रमेश मेंडिस, रोनी तालुकदार, रानुडा सोमारथने, रयान कामवेम्बा , असिथा फर्नांडो, दिलशान मधुशंका, गारुका संकेत.
गॉल मार्वल्स: महेश थीक्षाना (कप्तान), शाकिब अल हसन, भानुका राजपक्षे, बिनुरा फर्नांडो, एलेक्स हेल्स, ल्यूक वुड, चामिंडु विक्रमसिंघे, जेफरी वेंडरसे, आंद्रे फ्लेचर, जहूर खान, संदुन वेराक्कोडी, प्रभात जयसूर्या, केसरिक विलियम्स, डुमिंडु सेवमिना, सदीशा राजपक्षे.
हंबनटोटा बांग्ला टाइगर्स: दासुन शनाका, शेवोन डैनियल, कुसल जेनिथ परेरा, दुशमंथा चमीरा, हजरतुल्लाह जजई, रिचर्ड ग्लीसन, इसुरु उदाना, थारिंडु रत्नायके, करीम जानत, मोहम्मद शहजाद, धनंजय लक्षण, निशान पेरीचुगेस, चमथ गोमेज़, सहान अराचिगे.
जाफना टाइटंस: डेविड विसे (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, टॉम कोहलर-कैडमोर, कुसल मेंडिस, चैरिथ असलांका, मुहम्मद अमीर, नुवान तुषारा, डुनिथ वेलालेज, ड्वेन प्रिटोरियस, टॉम एबेल, प्रमोद मदुशन, पवन रथनायके, जॉर्ज गार्टन, ट्रैवीन मैथ्यू.
कैंडी बोल्ट: थिसारा परेरा (कप्तान), इमाद वसीम, दिनेश चंडीमल, पाथुम निसांका, जॉर्ज मुन्से, मिलिंदा सिरिवर्दना, चतुरंगा डी सिल्वा, अमीर हमजा होटक, शेहान जयसूर्या, चमिका गुणसेकरा, चंद्रपॉल हेमराज, दानल हेमानंद, अरिनेस्टो वेझा, सीकुगे प्रसन्ना.
नुवारा एलिया किंग्स: सौरभ तिवारी (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, कसुन राजिथा, दुशान हेमंथा, काइल मेयर्स, बेनी हॉवेल, दनुष्का गुनाथिलका, लाहिरू मदुशंका, आफताब आलम, निमसारा अथरगल्ला, यशोदा लंका, उमर अकमल, विशेन हलंबेज, रिवाल्डो क्लार्क, चमिका करुणारत्ने, पुलिंदु परेरा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इंदौर: दो युवकों के बीच संबंध, एक की शादी तय हुई तो दूसरे ने खोया आपा… चा… – भारत संपर्क| कपकपाने वाली सर्दी शुरू, स्वेटर का बाजार गर्म, खरीदारी के…- भारत संपर्क| सौर ऊर्जा से नियद नेल्लानार योजना के ग्राम हो रहे ऊर्जीकृत – भारत संपर्क न्यूज़ …| WhatsApp चैट में फॉन्ट साइज ऐसे करें चेंज, बदल जाएगा पूरा लुक – भारत संपर्क| संभल में होगा कल्कि अवतार… सीएम योगी ने ऐसा क्यों कहा, क्या है शास्त्रों … – भारत संपर्क