ग्राम नगोई में डंप रेत पर कब्जा और धमकी का मामला, PM जनमन…- भारत संपर्क



ग्राम नगोई तहसील बेलगहना में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य में गंभीर अवरोध उत्पन्न हो गया है। संजय कुमार यादव, निवासी ग्राम करही कछार, थाना कोटा, जिला बिलासपुर, ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को लिखित शिकायत प्रस्तुत की है। शिकायत में बताया गया है कि 720 घनमीटर डंप रेत को शासन द्वारा निर्धारित शर्तों का पालन कर शुल्क अदा कर विधिवत् रायल्टी पर्ची प्राप्त कर उसके परिवहन की व्यवस्था की गई थी।
लेकिन ग्राम बेलगहना के सचिन साहू एवं उसके साथियों ने अवैध रूप से रेत पर कब्जा कर लिया और वाहनों को लोडिंग से रोक दिया। आरोप है कि उनके द्वारा पैसों की जबरन मांग की गई, जबकि रायल्टी पर्ची के आधार पर कार्य पूरी तरह वैध था। विरोध करने पर सचिन साहू ने रायल्टी पर्ची को भी छीनकर फाड़ दिया।
संजय यादव ने बताया कि सचिन साहू एवं उसके साथियों द्वारा पूर्व में भी अन्य ग्रामीणों के साथ मारपीट एवं उगाही की घटनाएं की जा चुकी हैं। साथ ही खनिज विभाग एवं थाना में बिना किसी प्रमाण के प्रकरण दर्ज कराने की धमकी भी दी जाती रही है। सचिन साहू की पत्नी जनपद सदस्य है जिसके पद का दुरुपयोग करते हुए सचिन साहू द्वारा यह कृत्य किया जा रहा है । उक्त कुप्रवृत्तियों के कारण प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत चल रहे कार्य में भी गंभीर विलंब की संभावना है।
संजय यादव ने कलेक्टर एवं एसपी बिलासपुर से निवेदन किया है कि गंभीरता से जांच कर सचिन साहू एवं उसके साथियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए ताकि शासकीय कार्य में व्यवधान न हो और शासन-प्रणीत योजना समय से पूरी हो सके।
पूरी तरह नियम का पालन करते हुए भंडारित रेत के परिवहन करने वालों के साथ गुंडागर्दी करते हुए अवैध उगाही का प्रयास किया जा रहा है। अराजक तत्वों द्वारा जिस तरह से जान से मारने की धमकी दी जा रही है उससे इस कार्य में लगे लोगों को जान का खतरा है। यही कारण है कि इस संबंध में बिलासपुर कलेक्टर और एसएसपी से शिकायत की गई है ताकि ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके, जिससे कि सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न ना हो। तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ते उत्पीड़न के चलते लोग आशंकित हैं और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं। आशंका जाहिर की गई है कि क्षेत्र में भंडारित रेत पर इन तत्वों द्वारा अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि वे उसे खुले बाजार में बेचकर धन अर्जन कर सके।