14 लाख से अधिक की धोखाधड़ी, रायपुर में प्रकरण दर्ज- भारत संपर्क
14 लाख से अधिक की धोखाधड़ी, रायपुर में प्रकरण दर्ज
कोरबा। धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कटघोरा के विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज के साथ 14 लाख से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में एमएसएमई फेसिलिटेशन कॉऊसिंल रायपुर में बम्लेश्वरी राईस मिल के मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है। कटघोरा में विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज संचालित है। उक्त फर्म के जरिए बम्लेश्वरी राईस मिल के मालिक पोड़ी उपरोड़ा निवासी संजय सिंघानिया द्वारा राईस मिल लगवाया गया था। एक वर्ष पूर्व फर्म द्वारा राईस मिल से संबंधित सभी आवश्यक सामग्री निर्माण स्थल पर पहुंच गई। राईस मिल के मालिक ने कुल रकम 35 लाख 78 हजार 468 रुपए में 22 लाख रुपए का ही भुगतान किया। बाकी करीब 14 लाख रुपए नहीं दिया गया। फर्म द्वारा अपने अधिवक्ता के माध्यम से नोटिस भेजने के बाद भी रकम अदा नहीं की गई। ऐसे में फर्म के संचालक ने एमएसएमई फेसिलिटेशन कॉऊसिंल रायपुर में शिकायत की। जहां प्रकरण दर्ज कर लिया गया।