एलेन कोल वाशरी में करंट लगने से ड्राइवर की मौत के बाद मामले…- भारत संपर्क

0
एलेन कोल वाशरी में करंट लगने से ड्राइवर की मौत के बाद मामले…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

एलेन कोल वाशरी प्रबंधन को बचाने की कोशिश अंततः मस्तूरी थाना प्रभारी को भारी पड़ी और उनकी मंशा उजागर होने पर उन्हें हटा दिया गया। गतौरा स्थित एलेन कोल वाशरी में गुरुवार रात करीब 8:30 बजे कोयला खाली करते समय ट्रेलर का डाला 11 केवीए लाइन से टकरा गया। करंट लगने से ड्राइवर और हेल्पर बुरी तरह झूलस गए। दोनों घायलों को तुरंत अपोलो लाया गया, लेकिन जांच के बाद ग्राम मढ़ाई निवासी 24 वर्षीय चालक शेषनारायण साहू मृत घोषित कर दिए गए, तो वहीं हेल्पर सोनझरा निवासी किरण कुमार की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है ।

बताया जा रहा है कि घटना के बाद मामले को दबाने की कोशिश की गई। मस्तूरी थाना प्रभारी सईद अख्तर ने गुपचुप तरीके से शव पंचनामा कर पीएम भी करा दिया। जब इस मामले में मृतक के परिजनों ने हंगामा किया तो थानेदार ने ग्रामीणों को विरोध करने की जगह प्रबंधन से बात करने की सलाह दी, जिसके बाद मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए मुआवजा देकर शांत कर दिया गया।
इसकी जानकारी एसपी को हुई तो वे बेहद नाराज हुए। इसके बाद उन्होंने मस्तूरी थाना प्रभारी सईद अख्तर का तबादला यातायात थाने कर दिया। उनकी जगह बिल्हा थाना प्रभारी हरीश टांडेकर को मस्तूरी थाने का थानेदार बनाया गया है। वही उमेश साहू को बिल्हा थाने की जिम्मेदारी दी गई है।


Post Views: 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*breaking jashpur:- फर्जी कागज़ात तैयार कर भू – माफियाओं ने रिटायर्ड डिप्टी…- भारत संपर्क| Bigg Boss 18: विवियन डीसेना की हार तय थी! इन 5 प्वाइंट्स में समझिए वजह, ऐसे ही… – भारत संपर्क| सूर्या होटल के पीछे छुप कर खेल रहे थे जुआ, कोतवाली पुलिस ने…- भारत संपर्क| ग्वालियर: बेरोजगारी ने ले ली जान! नहीं मिल रही थी जॉब, बेटे ने मां के साथ ख… – भारत संपर्क| आधी टीम 0 पर आउट, 10 गेंद में मैच खत्म, साउथ अफ्रीका ने हासिल की सबसे बड़ी … – भारत संपर्क