इश्क में दीवार बनी जाति! नहीं हो सकी गर्लफ्रेंड से शादी, सदमे में आया बैंक…
बिहार पुलिस (फाइल फोटो)
बिहार के मुजफ्फरपुर में बैंक मैनेजर की सुसाइड से हड़कंप मच हुआ. गर्लफ्रेंड से मिली बेवफाई की कारण बैंक मैनेजर ने फांसी लगाकर जान दे दी. दोनों की शादी तय हो चुकी थी. लेकिन ऐन वक्त पर लड़की पक्ष की ओर से रिश्ता तोड़ दिया गया, जिसके बाद बैंक मैनेजर डिप्रेशन का शिकार हो गया और घातक कदम उठा लिया. जानकरी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
पुलिस को शव के पास से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आत्महत्या की वजह लड़की समेत 6 लोग बताए गए हैं. पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर केस दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने कटिहार जिले के बरसोई इलाके की एक युवती, उसके पिता, बहनोई समेत छह लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. इन सभी पर साजिश के तहत शादी तय करके तोड़ने व सुसाइड के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया है.
बैंक में पोस्टिंग के दौरान हुआ लड़की से प्रेम
सुसाइड की घटना भगवानपुर इलाके की है. जानकारी देते हुए मृतक विशु प्रियदर्शी के भाई ने बताया कि विशु की कटिहार में पोस्टिंग के दौरान एक लड़की से प्रेम हो गया था. दोनो एक दूसरे से खूब बात करते थे. उन्होंने बताया कि उनका भाई मुजफ्फरपुर के भगवानपुर स्थित सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय कार्यलय में मैनेजर था. पूर्व में वह कटिहार के बारसोई में शाखा प्रबंधक के पद पर नवंबर 2020 से अप्रैल 2022 तक कार्यरत था. इस दौरान युवती ने उन्हें प्रेम जाल में फंसा लिया. उनका भाई युवती के प्यार में इतना पागल हो गया था कि लड़की जो बोलती थी वह खरीदकर दे देता था.
शादी का झांसा देकर ऐंठे रुपये
इसके बाद परिवार की ओर से शादी की सहमति दे दी गई थी. आरोप है कि शादी का झांसा देकर युवती ने उनके भाई से रुपये ऐंठे. बाद में आरोपितों ने अंतरजातीय विवाह करने से इनकार कर दिया. मृतक के भाई ने बताया कि जब उसके परिवारवालों ने लड़की के पिता से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि वो रिटायर्ड शिक्षक हैं और सामाजिक व्यक्ति हैं. बेटी का अंतरजातीय विवाह नहीं करेंगे. मृतक के भाई ने बताया कि उसके परिवार को मनाने के लिए कटिहार स्थित घर पर भी गए, लेकिन लड़की के बहनोई के हस्तक्षेप के बाद शादी से इंकार कर दिया गया.
मरने से पहले लिखा सुसाइड नोट
मृतक के भाई ने बताया कि इस विवाह के रिजेक्ट होने पर विशु डिप्रेशन में चला गया. वह मानसिक रूप से बीमार रहने लगा. शादी नहीं होने से वो इस कदर आहत था कि उसने सुसाइड नोट लिखा और अपनी जान दे दी. वहीं थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.