कैच जो ना कराए… सचिन तेंदुलकर की हुई भिड़ंत, युवराज सिंह ने किया हैरान, V… – भारत संपर्क

0
कैच जो ना कराए… सचिन तेंदुलकर की हुई भिड़ंत, युवराज सिंह ने किया हैरान, V… – भारत संपर्क

सचिन, युवराज के कैच का किस्सा (Photo: VIDEOGRAB/X)
कैच, मैच तो जिताता ही है. मगर उससे पहले उसे लपकने को लेकर जो जद्दोजहद होती है, उसमें भी काफी कुछ हो जाता है. फील्ड पर घटनाएं तक घट जाती है. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर भी 22 फरवरी की शाम कुछ ऐसा ही हुआ. कैच के चक्कर में LIVE मैच में सचिन तेंदुलकर की भिड़ंत हो गई तो वहीं युवराज सिंह सबको हैरान करते दिखे. युवराज सिंह ने दुनिया को बताया कि उन्होंने खेल भले ही छोड़ दिया है मगर उनका अंदाज अब भी वैसा ही है. उनकी फुर्ती अब भी वैसी ही हैं. वो इस खेल में अपनी उपस्थिति को बनाए ऱखना नहीं भूले हैं.
सचिन की हुई भिड़ंत, युवराज ने किया हैरान
मौका था मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग T20 2025 के पहले मैच का, जिसमें इंडिया मास्टर्स की टक्कर श्रीलंका मास्टर्स से थी. इस मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने पहले खेलकर 20 ओवर में 222 रन बनाए थे. जवाब में 223 रन के लक्ष्य का पीछा करने श्रीलंका मास्टर्स जब उतरी तो मैदान पर सचिन की सूझबूझ और युवराज की फुर्ती से रूबरू होना पड़ा.
ये भी पढ़ें

युवराज सिंह ने पकड़ा ऐसा कैच, सब रह गए हैरान
श्रीलंका मास्टर्स की इनिंग के 8वें ओवर में युवराज सिंह की फुर्ती देखने को मिली. हुआ ये कि लाहिरू थिरामने भारतीय मास्टर्स के लिए खतरा बन रहे थे. इरफान पठान जब इनिंग का 8वां ओवर डाल रहे थे तो उसकी तीसरी गेंद पर थिरामने ने एक बड़ा शॉट लगाया, एक वक्त के लिए लगा कि गेंद सीमा रेखा पार कर जाएगी. मगर बाउंड्री पर खड़े युवराज सिंह दीवार बनकर उसके आड़े आ गए. उन्होंने हवा में छलांग लगाते हुए वो कैच लपक लिया. उम्र में 40 की दहलीज लांघ चुके युवराज को जिसने भी ऐसा करते देखा, वो सब हैरान रह गए.

𝗛𝗶𝗴𝗵-𝗳𝗹𝘆𝗶𝗻𝗴 ✈️ action ft. 𝗬𝘂𝘃𝗿𝗮𝗷 𝗦𝗶𝗻𝗴𝗵! 🔥
Catch all the action LIVE, only on @JioHotstar, @Colors_Cineplex & @CCSuperhits 📲 📺#IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/mN2xBvotF2
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) February 22, 2025

कैच के चक्कर में अंबाती रायडू और सचिन की भिड़ंत
युवराज सिंह के हैरतअंगेज कारनामें के बाद एक कैच के चक्कर में सचिन तेंदुलकर की भिड़ंत हो गई. ऐसा श्रीलंका मास्टर्स की इनिंग के 13वें ओवर में हुआ. विनय कुमार की गेंद पर श्रीलंकाई बल्लेबाज प्रियंजन का कैच उठा, जिसे लपकने के चक्कर में सचिन की अंबाती रायडू के साथ भिड़ंत हो गई. हालांकि, उन दोनों के टक्कर में कैच नहीं छूटा. वो कैच सचिन तेंदुलकर ने पकड़ा.

What a catch by Sachin Tendulkar. mild collision between Rayudu and Sachin. pic.twitter.com/cVDYjeAaV0
— CrickeTendulkar 🇮🇳 (@CrickeTendulkar) February 22, 2025

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग T20 2025 के पहले मैच में इंडिया मास्टर्स ने श्रीलंका मास्टर्स को 4 रन से हराया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*भाजपा ने जारी की पर्यवेक्षको की सूची: नगरपालिका परिषद में उपाध्यक्ष का…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनावों में बड़ा विवाद, सराफा…- भारत संपर्क| किसी ने 23, तो किसी ने 26 किलो… वो एक्टर्स, जिन्होंने फिल्म के लिए वजन घटाकर… – भारत संपर्क| REET 2025: कब है राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा, एग्जाम हॉल में क्या ले जा सकते…| वाह रे चीन! जिस जगह पर मोहित थे सैलानी, उसकी सच्चाई में था सिर्फ चाइना का फायदा