पकड़ी गई ड्रग्स तस्कर सरिता बाई, राजस्थान से मंगाती थी नशे का सामान; फिर इं… – भारत संपर्क

कॉन्सेप्ट इमेज.
मध्य प्रदेश के इंदौर की आजाद नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात महिला बदमाश और ड्रग्स तस्कर पंगु उर्फ सरिता बाई को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके कब्जे से लगभग 24 ग्राम से अधिक ब्राउन शुगर बरामद की, जिसकी बाजार कीमत 24 हजार रुपए से अधिक बताई जा रही. आरोपी महिला नशे की लत पूरी करने और जल्दी पैसा कमाने की नीयत से सस्ते दामों पर नशे का सामान खरीदती थी. फिर उसे महंगे दामों पर बेचा करती थी.
पुलिस के अनुसार, सरिता बाई कोई साधारण अपराधी नहीं है, बल्कि उसके खिलाफ कई गंभीर अपराध दर्ज हैं. सरिता बाई पर मादक पदार्थ की तस्करी, अवैध शराब और मारपीट जैसे कुल 25 मामले दर्ज हैं. यही नहीं उसका नाम थाना आजाद नगर की गुंडा लिस्ट में भी शामिल है.
राजस्थान से मंगाकर इंदौर में सप्लाई
यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही, क्योंकि सरिता बाई के नेटवर्क से कई युवाओं को नशे की लत में धकेला जा रहा था. सूत्रों के अनुसार, सरिता बाई राजस्थान से मादक पदार्थ मंगवाकर इंदौर में सप्लाई करती थी. पुलिस अब उससे पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. शहर में नशे का जाल किस हद तक फैला हुआ है?
नशे का अवैध कारोबार बर्दाश्त नहीं
गौरतलब है कि पिछले दिनों पुलिस ने एक अन्य महिला ड्रग्स तस्कर सीमा नाथ को भी गिरफ्तार किया था. लगातार हो रहे इन एक्शन से साफ है कि इंदौर में पुलिस नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है. अधिकारियों का कहना है कि शहर को नशामुक्त बनाने की दिशा में यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
किसी भी हाल में नशे का अवैध कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. उम्मीद जताई है कि पुलिस की लगातार कोशिशें नशे के बढ़ते खतरे को रोकने में सफल होंगी.
ये भी पढ़ें:- गले से छाती तक फैल गया था थायरॉयड, सिर्फ 30 परसेंट हार्ट कर रहा था पंप, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बचाई जान