CBSE 12th Exam 2025: 12वीं के बिजनेस स्टडीज वायवा की ऐसे करें तैयारी, मिलेंगे…

0
CBSE 12th Exam 2025: 12वीं के बिजनेस स्टडीज वायवा की ऐसे करें तैयारी, मिलेंगे…
CBSE 12th Exam 2025: 12वीं के बिजनेस स्टडीज वायवा की ऐसे करें तैयारी, मिलेंगे अच्छे नंबर, जानें एक्सपर्ट की टिप्स

CBSE 12वीं बिजनेस स्टडीज वायवा की तैयारी के टिप्सImage Credit source: Getty Images

सीबीएसई 12वीं के वायवा एग्जामिनेशन जारी हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की एग्जामिनेशन प्रक्रिया का यह अहम हिस्सा हैं. इसके तहत मुख्यत: प्रोजेक्ट वायवा एग्जामिनेशन होता है, जिससे छात्र-छात्राओं को अपने प्रोजेक्ट टॉपिक की समझ को दर्शाने और प्रोजेक्ट को लिखने में की गई रिसर्च को एक्सप्लेन करने का मौका मिलता है. इसको लेकर छात्रा-छात्राओं के मन में हमेशा सवाल रहता है कि आखिर वायवा के दौरान बाहरी एग्जामिनर सवाल कैसे पूछते होंगे. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि 12वीं बिजनेस स्टडीज वायवा की तैयारी कैसे करें और किस तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं?

प्रोजेक्ट टॉपिक को अच्छे से तैयार करें

विशेषज्ञों के मुताबिक, सीबीएसई 12वीं के प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट के वायवा की तैयारी के दौरान कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर गौर करने की जरूरत होती है. सबसे पहले जो भी टॉपिक जैसे मार्केटिंग मैनेजमेंट, बिजनेस एनवायरनमेंट, प्रिंसिपल्स ऑफ मैनेजमेंट (F.W. TYLOR या HENERY FAYOL) से आपने लिया है, उसे अच्छे से याद कर लें. एक्सटर्नल एग्जामिनर आपसे टॉपिक का नाम पूछ सकते हैं. इसी कड़ी में वे टॉपिक से जुड़े सवाल भी कर सकते हैं, जैसा आमतौर पर होता है.

टॉपिक को पढ़कर नोट्स बना लें

प्रोजेक्ट टॉपिक से सम्बंधित सवालों के जवाब देने के लिए जरूरी है कि जो भी टॉपिक आपने तैयार किया है, उसकी अच्छे से पढ़ाई कर शॉर्ट नोट्स बना लें. आमतौर पर अलग-अलग टॉपिक से पूछे जाने वाले सवाल ऐसे हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें

मार्केटिंग मैनेजमेंट से प्रोजेक्ट टॉपिक होने पर पूछा जा सकता है कि मार्केटिंग मैनेजमेंट क्या है? 4Ps क्या है? ब्रांडिंग, लेवलिंग और पैकेजिंग क्या है? प्राइस मिक्स क्या है? पब्लिक रिलेशन क्या है? सेल प्रमोशन की तकनीक बताइए? पर्सनल सेलिंग या एडवर्टाइजमेंट क्या है? मार्केटिंग मैनेजमेंट फिलॉसफी क्या होती है?

प्रिंसिपल्स ऑफ मैनेजमेंट पर सवाल

प्रिंसिपल्स ऑफ मैनेजमेंट पर प्रोजेक्ट होने पर टेलर (F.W. TYLOR) के 4 प्रिंसिपल्स और Henery Fayols के 14 प्रिंसिपल्स के नाम या उनमें से कुछ प्रिंसिपल्स का मतलब पूछा जाता है जैसे: यूनिटी ऑफ कमांड क्या है? यूनिटी ऑफ डायरेक्शन क्या है? इक्विटी, डिस्प्लिन, ऑर्डर, डिविजन ऑफ वर्क इत्यादि Fayols Principles) हरमनी नॉट डिस्कार्ड (Tailor’s) से जुड़े सवाल पूछे जा सकते हैं.

ये सामान्य सवाल पूछे जा सकते

कुछ अन्य सामान्य सवाल हैं, डेलिगेशन या डिसेंट्रलाइजेशन क्या है? सेबी (SEBI), स्टॉक एक्सचेंज ( STOCK EXCHANGE) का क्या काम (फंक्शन) है? मैनेजमेंट क्या है? उपभोक्ताओं के अधिकार और जिम्मेदारियां क्या हैं? कैपिटल मार्केट, डिमैट अकाउंट, फंक्शन ऑफ मैनेजमेंट, रिक्रूटमेंट या सेलेक्शन प्रोसेस, मेथड्स ऑफ ट्रेनिंग, टाइप्स ऑफ लीडरशिप स्टाइल्स, कम्युनिकेशन बैरियर्स कौन-कौन से होते हैं आदि.

केंद्रीय विद्यालय आरा के शिक्षक पीसी यादव के अनुसार, हो सकता है कि आपसे किसी एक चेप्टर का नाम पूछा जाए. इसलिए चेप्टर की तैयारी भी अच्छे से कर लें. खासकर उन चेप्टर की, जिनका नाम आप एग्जामिनर के सामने लेंगे, उन्हें अच्छे से पढ़ लें. संभव है कि जिस चेप्टर का नाम आप लें, उससे कुछ पूछा जाने पर आप बता सकें.

कुछ और सामान्य सवाल हैं, जैसे आपके प्रोजेक्ट का मुख्य लक्ष्य क्या है? अपने प्रोजेक्ट का प्राथमिक लक्ष्य बताएं. इसलिए यह ध्यान रखें कि आपके प्रोजेक्ट का एक स्पष्ट उद्देश्य होना चाहिए. एग्जामिनर आपसे यह भी पूछ सकता है कि आपने अपने प्रोजेक्ट के लिए टॉपिक क्यों चुना? इसके जवाब में बताएं कि संबंधित टॉपिक ने आपको क्यों आकर्षित किया. हो सकता है कि किसी टॉपिक से जुड़ा आपका कोई व्यक्तिगत अनुभव हो, वर्तमान ट्रेंड में हो या भविष्य के करियर प्लान से जुड़ा हो, जिसके कारण आपका टॉपिक प्रासंगिक हुआ हो.

ये भी पढ़ें: CBSE 12वीं इकोनॉमिक्स वायवा की ऐसे करें तैयारी, मिलेंगे अच्छे नंबर, जानें एक्सपर्ट की टिप्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

India Probable Playing XI: वरुण चक्रवर्ती के लिए उपकप्तान को ही बाहर करना प… – भारत संपर्क| स्कूल, ऑफिस और घर में जैमर लगाना गैर कानूनी, COAI ने की कार्रवाई की मांग – भारत संपर्क| विश्व कैंसर दिवस पर अपोलो का यूनिफाइड टू नोटिफाई नामक…- भारत संपर्क| CBSE 12th Exam 2025: 12वीं के बिजनेस स्टडीज वायवा की ऐसे करें तैयारी, मिलेंगे…| *बगावत पर बीजेपी की सख्त कार्रवाई, तीन बागी नेताओं को किया निष्कासित :…- भारत संपर्क