CBSE Board 2024 Result: इस तारीख को जारी हो सकता है CBSE 10वीं और 12वीं का…

0
CBSE Board 2024 Result: इस तारीख को जारी हो सकता है CBSE 10वीं और 12वीं का…
CBSE Board 2024 Result: इस तारीख को जारी हो सकता है CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

पिछले साल 10वीं के परीक्षा के नतीजे लगभग 2 महीने में आ गए थे.Image Credit source: PTI

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज यानी 2 अप्रैल 2024 को खत्म हो गई है. वहीं, 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 13 मार्च को पहले ही पूरी हो चुकी हैं. बोर्ड एग्जाम में भाग लेने वाले लाखों छात्रों को अब अपने रिजल्ट का इंतजार है. हर साल की तरह इस बार भी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर रिजल्ट जारी होगा. आइए जानते हैं कि CBSE 2024 का रिजल्ट कब तक आ सकता है.

इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी को शुरू हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में 39 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बैठे थे. इतने सारी आंसर शीट को इवेलुएट करने में कुछ हफ्तों का समय लगता ही है. चलिए जानते हैं कि इस साल CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे कब तक आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: UP Board Result 2024: पिछले 5 सालों में कैसा रहा यूपी बोर्ड रिजल्ट, जानें किस वर्ष कितने हुए पास

कब जारी होगा CBSE बोर्ड रिजल्ट 2024?

पिछले साल यानी 2023 में CBSE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक साथ जारी किए थे. अनुमान है कि इस साल भी बोर्ड ऐसा ही करेगा. अब बात करते हैं रिजल्ट की तारीख की. अगर 10वीं की बात करें तो 2023 में उनकी परीक्षा 15 फरवरी को शुरू हुई थी और आखिरी एग्जाम 21 मार्च को आयोजित हुआ था. नतीजे लगभग 2 महीने बाद 12 मई को आ गए थे. साल 2022 की बात करें तो रिजल्ट आखिरी परीक्षा के 58 दिनों बाद 22 जुलाई,2022 को घोषित हो गया था. साल 2019 में तो और भी जल्दी रिजल्ट आ गया था. उस साल 10वीं के एग्जाम 29 मार्च को खत्म हुए थे और 37 दिन बाद ही 6 मई,2019 को रिजल्ट आ गया था.

पिछले साल के रिजल्ट जारी होने की तारीखों को ध्यान में रखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि CBSE 10वीं रिजल्ट 15 मई से 20 मई के बीच में आ सकता है. बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से अभी तक रिजल्ट जारी होने की तारीख और समय की कोई भी घोषणा नहीं की गई है.

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें?

रिजल्ट जारी होने के बाद स्टू़डेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर अपनी मार्कशीट देख सकते हैं. इन आधिकारिक वेबसाइट पर भी नतीजे घोषित होते हैं- results.cbse.nic.in, cbse.nic.in, cbse.gov.in, digilocker.gov.in और results.gov.in. यहां स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सीबीएसई परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट के अलावा डिजिलॉकर पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क| ‘मंदिर से फैलता है अंधविश्वास और पाखंड’… RJD विधायक फतेह बहादुर का…| गैंगस्टर और स्कैमर्स करते हैं इस ऐप को सबसे ज्यादा पसंद, पुलिस भी नहीं कर पाती… – भारत संपर्क